Ashadha Gupt Navratri 2023 Wishes in Hindi: हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Ashadha Gupt Navratri) का पर्व मनाया जाता है. इस साल 19 जून से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 28 जून 2023 को होगा. धार्मिक और आध्यात्मिक नजरिए से आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) का विशेष महत्व बताया जाता है. दरअसल, साल में चार नवरात्रियां आती हैं, जिनमें से आश्विन मास की शारदीय (Sharad Navratri) और चैत्र मास की चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रियों को गुप्त नवरात्रि के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि जन सामान्य में यह ज्यादा प्रचलित नहीं है. हालांकि गुप्त नवरात्रि को सिद्धि और साधना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, इसलिए तंत्र मंत्र के साधक इस दौरान विशेष रूप से साधना करते हैं.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में साधक देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलावा 10 महाविद्याओं की विशेष रूप से उपासना करते हैं. इस नवरात्रि में सच्चे मन से साधना करने पर अभिष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही शत्रुओं व ग्रह दोषों से छुटकारा मिलता है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि कह सकते हैं.
1- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की हार्दिक बधाई
2- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- हैप्पी आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
4- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2023
5- शुभ आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
गुप्त नवरात्रि में जिन 10 महाविद्याओं की उपासना की जाती है उनमें काली, तारा (देवी), छिन्नमस्ता, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी (त्रिपुर सुंदरी), धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला शामिल हैं. देवी की ये दस महाविद्याएं बहुत ही शक्तिशाली हैं और जिन भक्तों पर इनकी कृपा हो जाती है, उनके लिए इस संसार में कुछ भी दुर्लभ नहीं रह जाता है. यही वजह है कि गुप्त नवरात्रि में श्रद्धालु तंत्र-मंत्र की सिद्धि और मनोकामना पूर्ति के लिए इन दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं.