April Fools' Day 2019: इन मजेदार तरीकों से बनाएं अप्रैल फूल, खुद हंसे और दूसरों को भी हंसाएं

हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. साल का यह एक ऐसा दिन होता है जब हम किसी से भी हंसी-मजाक कर सकते हैं, उन्हें मूर्ख बना सकते हैं.

अप्रैल फूल दिवस 2019 (Photo Credits: Pixabay)

April Fools' Day 2019: 1 अप्रैल (1st April) आने वाला है. इसके लिए अभी से कई लोग अपने दोस्तों, भाई-बहनों, पैरेंट्स, टीचर्स और सहकर्मियों को अप्रैल फूल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. दरअसल, हर साल 1 अप्रैल को दुनिया भर में अप्रैल फूल डे यानी मूर्ख दिवस (April Fool's Day) सेलिब्रेट किया जाता है. साल का यह एक ऐसा दिन होता है जब हम किसी से भी हंसी-मजाक कर सकते हैं, उन्हें मूर्ख (Fool) बना सकते हैं. इस दिन लोगों को मूर्ख बनाने में मजा भी बहुत आता है, क्योंकि इस दिन मस्ती भरी शरारतों के लिए न तो डांट पड़ती है और न ही कोई बुरा मानता है.

अगर आप भी अप्रैल फूल दिवस पर किसी को मस्ती भरी शरारत करके मूर्ख बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप आसानी से लोगों को अप्रैल फूल बना सकते हैं. इन शरारतों से आप खुद भी हंस सकते हैं और दूसरों को भी हंसा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Happy April Fools' Day 2019 Wishes: इन फनी जोक्स, कोट्स, इमेजेस को WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए भेजकर अपने दोस्तों को दें अप्रैल फूल डे की शुभकामनाएं

इन मजेदार तरीकों से बनाएं अप्रैल फूल

गौरतलब है कि मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल डे के इतिहास को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. इन विभिन्न मान्यताओं में सबसे प्रचलित मान्यता के अनुसार, ब्रिटेन के लेखक चॉसर की पुस्तक 'द कैंटरबरी टेल्स' में दर्ज कहानी पर आधारित है. चॉसर ने अपनी बुक में कैंटरबरी नाम के इलाके का जिक्र मिलता है.

इस कहानी में कहा गया है कि 13वीं सदी में इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई की 32 मार्च 1381 को होने की घोषणा की जाती है. इस इलाके के लोग इस बात को सही मान लेते हैं, जबकि हकीकत में 32 मार्च तो होता ही नहीं है. कहा जाता है कि तब से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस अर्थात अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा.

Share Now

\