Anti Valentine Week 2020: आज से शुरु एंटी-वैलेंटाइन वीक! प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप को भी करेंगे सेलीब्रेट! जानें कैसे!

वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चला. इन सात दिनों में हमने रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे और किस डे को पूरी मौज-मस्ती के साथ सेलीब्रेट किया. अब तैयार हो जाइए एंटी-वैलेंटाइन डे (Anti Valentine Day) सेलीब्रेट करने के लिए. यानी अब शुरू होगा तकरार का सप्ताह. जब आप सेलीब्रेट करेंगे.

एंटी-वैलेंटाइन डे 2020 (File Image)

Anti Valentine Week 2020: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चला. इन सात दिनों में हमने रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे और किस डे को पूरी मौज-मस्ती के साथ सेलीब्रेट किया. अब तैयार हो जाइए एंटी-वैलेंटाइन डे (Anti Valentine Day) सेलीब्रेट करने के लिए. यानी अब शुरू होगा तकरार का सप्ताह. जब आप सेलीब्रेट करेंगे. रिजेक्शन, टकराव और ब्रेकअप के दिनों को भी. ये वीक सिंगल या प्यार में धोखा खाए लोगों के लिए भी होता है. आइए जानते हैं किस दिन कौन-सा विशेष दिवस मनाया जाएगा और कैसे... यह भी पढ़ें: Anti-Valentine's Week 2019: 15 से 21 फरवरी तक मनाया जाएगा एंटी-वैलेंटाइन वीक, जानें इस सप्ताह में किस तारीख को मनाया जाएगा कौन सा डे?

एंटी वैलेंटाइन वीक (Anti Valentine Week) साप्ताहिक सूची देखने के बाद आप सोच रहे होंगे कि ये किस तरह के सेलीब्रेशन हैं, जहां थप्पड़, किक, फ्लर्ट, मिसिंग और ब्रेकअप जैसे नकारात्मक पहलुओं को भी पर्व के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है. क्योंकि भारतीय पर्व तो खुशियों और सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाए जाते हैं. आखिर इसके एंटी रूप को पर्व का नाम कैसे दिया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Slap Day 2019: वैलेंटाइन डे के बाद मनाया जा रहा है 'स्लैप डे', ऐसे करें इस दिन को एन्जॉय

एंटी वैलेंटाइन वीक 2020 की सूची:

15 फरवरी - स्लैप डे (Slap Day)

16 फरवरी - किक डे (Kick Day)

17 फरवरी - परफ्यूम डे (Perfume Day)

18 फरवरी - फ्लर्ट डे (Flirt Day)

19 फरवरी - कनफेशन डे (Confession Day)

20 फरवरी - मिसिंग डे (Missing Day)

21 फरवरी - ब्रेकअप डे (Breakup Day)

यह सच है कि भारतीय पर्व एवं उत्सव खुशियों के आदान प्रदान के रूप में मनाए जाते हैं. लेकिन एंटी-वैलेंटाइन डे को अगर स्लैप, किक अथवा ब्रेकअप दिवस का नाम दिया गया है तो इसका यह अर्थ कत्तई नहीं कि थप्पड़, लात और ब्रेकअप को सीधे अर्थों में लिया जाए. बिना किसी मिस अंडरस्टैंडिंग अथवा नकारात्मक भाव लिए एंटीवैलेंटाइन वीक को भी वैलेंटाइन वीक की ही तरह पार्टनर और मित्रों के साथ सेलीब्रेट कर सकते हैं. हांलाकि बहुत कम लोग किक, स्लैप और मिसिंग जैसे शब्दों में सकारात्मक पहलुओं को भी महसूस करते होंगे.

वैलेंटाइन-डे को विश्व स्तरीय लोकप्रियता मिल चुकी है. आज सारी दुनिया वैलेंटाइन डे की दीवानी है, और बड़ी शिद्दत से इस पर्व की प्रतीक्षा करती है. अगर एंटी-वैलेंटाइन वीक को भी लोगों ने सकारात्मक रूप से लिया वह दिन दूर नहीं जब सारी दुनिया एंटी-वैलेंटाइन वीक की भी दीवान होकर रह जाएगी.

Share Now

\