Anant Chaturdashi 2023 Wishes: अनंत चतुर्दशी की भगवान विष्णु के इन हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

Anant Chaturdashi 2023 Wishes in Hindi: सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) का बड़ा धार्मिक महत्व बताया जाता है, जिसे अनंत चौदस (Anant Chaudas) के नाम से भी जाना जाता है. एक तरह जहां अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है और दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का समापन होता है तो वहीं दूसरी तरफ इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी का व्रत किया जाता है और विधि-विधान से श्रीहरि की पूजा की जाती है, साथ ही कलाई पर रक्षासूत्र भी बांधा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) की कृपा प्राप्त होती है, भक्तों के सभी पाप नष्ट होते हैं और मृत्यु के बाद उन्हें वैकुंठ धाम में स्थान मिलता है. आज (28 सितंबर 2023) अनंत चतुर्दशी मनाई जा रही है.

अनंत चतुर्दशी के दिन श्रीहरि की पूजा करने के अलावा कलाई पर अनंत सूत्र बांधने से सभी बाधाएं दूर होती हैं, महिलाओं को अपनी बाईं हथेली तो पुरुषों को अपनी दाहिनी हथेली पर अनंत सूत्र बांधना चाहिए. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप भगवान विष्णु के इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ॐ श्री विष्णवे नम:

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

2- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

3- ॐ नमो नारायण नम:

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

4- आपको और आपके परिवार को

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

5-  विष्णु जिनका नाम है,

वैकुंठ जिनका धाम है,

ऐसे श्री भगवान को,

बारंबार प्रणाम है...

अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

अनंत चतुर्दशी 2023 (Photo Credits: File Image)

अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही हाथ में अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है. माना जाता है कि 14 गांठों वाले अनंत सूत्र में श्रीहरि वास करते हैं. इसके अलावा सूत्र के 14 गांठों को 14 लोकों से जोड़कर भी देखा जाता है, ऐसी मान्यता है कि अनंत भगवान ने सृष्टि के आरंभ में चौदह लोकों की रचना की थी और इन लोकों के पालन और रक्षा हेतु श्रीहरि स्वयं भी चौदह रूपों में प्रकट हुए थे. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से अनंत फलों की प्राप्ति होती है और धन-धान्य, सुख-संपदा व संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है.