Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages: अक्षय तृतीया के इस पावन अवसर पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये मैसेजेस और दें हर किसी को शुभकामनाएं

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद पावन व शुभ माना गया है और ऐसे शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप भी अपनों को बधाई देकर इस पर्व की शुभता को और बढ़ा सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ खास विशेज और मैसेजेस.

अक्षय तृतीया 2019 (Photo Credits: File Image)

Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages: आज देशभर में अक्षय तृतीया  (Akshaya Tritiya) का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का खास महत्व बताया गया है. इस शुभ तिथि को सुख और समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है. प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज ही के दिन यानी अक्षय तृतीया के दिन सतयुग (Satyug) का आरंभ हुआ था. आज ही के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के धरती पर तीन अवतार हुए थे. आज अक्षय तृतीया के साथ-साथ परशुराम जंयती (Parshuram Jayanti) भी मनाई जा रही है, क्योंकि इसी पावन तिथि पर भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्म भी हुआ था. ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी (Maa Laxmi) की पूजा-अर्चना करने से वे घर में स्थायी तौर पर निवास करती हैं.

वाकई हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद पावन व शुभ माना गया है और ऐसे शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप भी अपनों को बधाई देकर इस पर्व की शुभता को और बढ़ा सकें, इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ खास विशेज और मैसेजेस जिन्हें आप वॉट्सऐप स्टिकर्स (Whatsapp Stickers), एसएमएस (SMS) और फेसबुक ग्रीटिंग्स (Facebook Greetings) के माध्यम से भेज सकते हैं.

1- अक्षय तृतीया आई है,

संग खुशियां लाई है,

सुख- समृद्धि पाई है,

प्रेम की बहार छाई है.

हैप्पी अक्षय तृतीया. यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019 Wishes and Messages: अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greeting के जरिए भेजें ये मैसेजेस और दें सभी को शुभकामनाएं

(File Image)

2- दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,

ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार,

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.

3- आपके घर में धन की बरसात हो,

लक्ष्मी का वास हो,

संकटों का नाश हो,

शांति का वास हो,

हैप्पी अक्षय तृतीया.

(File Image)

4- सोने का रथ, चांदी की पालकी

बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,

देने आपके परिवार को अक्षय तृतीया की बधाई.

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.

(File Image)

5- शुभ अवसर पर शुभ संदेश,

शुभ दिन का आरंभ हो खास,

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर,

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का हो घर में वास.

हैप्पी अक्षय तृतीया. यह भी पढ़ें: Happy Akshaya Tritiya 2019 Messages and Wishes: दोस्तों व प्रियजनों को WhatsApp Sticker, Facebook पर भेजें ये शानदार मैसेजेस और दें अक्षय तृतीया की प्यार भरी शुभकामनाएं

(File Image)

6- कामयाबी कदम चूमती रहे,

खुशियां आस पास घूमती रहें,

धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार,

ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्योहार.

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं.

(File Image)

गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए हर कोई इस दिन सोने की कोई न कोई चीज खरीदकर घर जरूर लाता है. इसके साथ ही इस दिन शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, घर या वाहन की खरीदारी, पूजा-पाठ जैसे सभी मांगलिक कार्य किए जाते हैं. इस तिथि की खास बात तो यह है कि इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस दिन स्नान, दान, जप और तप करने से व्यक्ति को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.

Share Now

\