Aja Ekadashi 2024 Wishes: अजा एकादशी की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
ऐसी मान्यता है कि अजा एकादशी के दिन गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को शारीरिक, मानसिक कष्टों और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा करने के अलावा लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अजा एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Aja Ekadashi 2024 Wishes in Hindi: भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) को एकादशी तिथि अत्यंत प्रिय है और साल भर में 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं. हर एकादशी का अपना एक अलग महत्व बताया जाता है और उन्हीं एकादशियों में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकदशी को अजा एकादशी (Aja Ekadashi) का व्रत किया जाता है. इस साल अजा एकादशी का व्रत 29 अगस्त 2024 को रखा जा रहा है. इस साल अजा एकादशी के दिन 3 शुभ संयोग बन रहे हैं, जिसके कारण यह व्रत काफी महत्वपूर्ण है. इस व्रत को राजा हरिश्चंद्र ने भी रखा था, जिसकी वजह से उनके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिले. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अजा एकादशी के व्रत को करने से जातक को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और उन्हें अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है.
ऐसी मान्यता है कि अजा एकादशी के दिन गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से भक्तों को शारीरिक, मानसिक कष्टों और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा करने के अलावा लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. ऐसे में आप भी इन भक्तिमय हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अजा एकादशी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
कहा जाता है कि अजा एकादशी के व्रत से गरीबी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको अजा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए. मान्यता है कि हरिश्चंद्र ने अजा एकादशी का व्रत किया था, जिसके प्रभाव से उनका खोया हुआ राजपाट, धन-दौलत, पत्नी और पुत्र प्राप्त हो गए थे. इस व्रत से संतान सुखी रहती है और उन पर आने वाले संकट दूर होते हैं. अजा एकादशी के दिन व्रत रखकर विधि-विधान से पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मृत्यु के बाद स्वर्ग की प्राप्ति होती है.