Ahoi Ashtami HIndi Wishes 2020: अहोई अष्टमी के दिन ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images, SMS, Wallpapers भेजकर प्रियजनों को दें शुभकामनाएं
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फ़ाइल फोटो)

अहोई अष्टमी का व्रत बच्चों के लंबे जीवन और कल्याण के लिए किया जाता है. परंपरागत रूप से यह व्रत बेटों के लिए रखा गया था, लेकिन लोग इन दिनों इसे अपने बच्चों के लिए रखते हैं चाहे वो लड़का हो या लड़की. यह दिन हिंदू कैलेंडर के कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है. इस साल यह त्योहार 8 नवंबर को मनाया जा रहा है. अहोई अष्टमी या अहोई आठे व्रत दीवाली से लगभग आठ दिन पहले और करवा चौथ के चार दिन बाद मनाया जाता है. यह व्रत 8 नवंबर को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. करवा चौथ के समान ही, महिलाएं पूरे दिन बिना पानी के सख्त उपवास करती हैं. अहोई अष्टमी का व्रत सितारों को देखने के बाद ही तोड़ा जाता है. यह व्रत आमतौर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2020 Date: कब है अहोई अष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा

इस दिन महिलाएं अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य और उनकी लम्बी आयु के लिए प्रार्थनाएं करती हैं और इकठ्ठा होकर पूजा पाठ करती है. इस दिन लोग अपने करीबियों और प्रियजनों को अहोई अष्टमी की शुभकामानाएं देते हैं. अगर आप भी इस शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अहोई अष्टमी की शुभकामानाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ग्रीटिंग भेजकर दे सकते हैं.

अहोई माता के दरबार में हम सब आ गए हैं,

माता की दया हम सब पर बारिश की तरह बरसे,

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

गुलाब की खुशबू रेशम का हार,

सावन की खुशबू , बारिश की फुहार,

राधा को है कन्हैया से प्यार,

मुबारक हो तुमको अहोई अष्टमी का त्योहार

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

आज अहोई अष्टमी का दिन कितना खास है

इस दिन पुत्रों के लिए होते हैं उपवास

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए खुशियां अपार,

मां अहोई करे आपके घर सुख की बरसात

हैप्पी अहोई अष्टमी!

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

अहोई माता का व्रत आता है हर साल,

माता रखे खुला हमेशा अपना द्वार

भर दें खुशियों से हमारा संसार

ताकि हर साल मनाते रहें,

अहोई माता का त्योहार

हैप्पी अहोई अष्टमी!

अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फ़ाइल फोटो )

आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस शुभकामनाएं देने के लिए आपके काम जरुर आएंगे. हमारी ओर से आपके और आपके परिवार को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं! मां अहोई की कृपा दृष्टि आपके परिवार पर बनी रहे. अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!