इन दिनों देश भर में दुर्गा पूजा का माहौल है. सनातन धर्म में देवी दुर्गा को आदिशक्ति के रूप में पूजा जाता है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार माँ दुर्गा ब्रह्मा, विष्णु, महादेव एवं तमाम देवताओं की ऊर्जा पुंज स्वरूप हैं. इनका प्राकट्य महिषासुर नामक अत्यंत बलशाली राक्षस के संहार के लिए हुआ था. सिंह पर सवारी करने वाली माँ दुर्गा के दस हाथ उनकी दस शक्ति बतायी जाती है. प्रत्येक हाथ में भिन्न-भिन्न देवताओं के अमोघ शस्त्र होते हैं. चूंकि इन दिनों सर्वत्र दुर्गा पूजा का माहौल है, लिहाजा इन दिनों सपने में देवी दुर्गा का दिखना स्वाभाविक है. अगर आपको भी सपने में मां दुर्गा का दर्शन होता है, तो आपके लिए प्रसन्नता की बात हो सकती है. लेकिन निर्भर करता है कि आपने देवी दुर्गा को किस स्वरूप में देखा है. आइये जानते हैं इन सपनों के पीछे स्वप्न शास्त्र क्या कहता है
सपने में दिखे अगर माँ दुर्गा की मुस्कुराती मुद्रा
सपने में लाल साड़ी पहने माँ दुर्गा का मुस्कुराता हुआ चेहरा दिखे तो इसे एक शुभ संकेत समझना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सपना जीवन में एक सुखद संकेत लाने वाला हो सकता है. यह निकट भविष्य में आपको धन, व्यवसाय और वैभव भी दिला सकता है. यह भी पढ़ें : Aaj Ka Panchang: आज 09 अक्टूबर 2024 का पंचांग! जानें आज राहुकाल, शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं सूर्योदय-सूर्यास्त की स्थिति एवं इस दिन के उपाय एवं पर्व के बारे में!
माँ दुर्गा का अगर उग्र रूप दिखे!
आदि शक्ति का उग्र होना या दिखना किसी भी कीमत पर शुभ नहीं कहा जा सकता. यह आपके जीवन में अशुभता ला सकता है. अगर आप किसी विशेष मिशन अथवा कार्य में जुड़े हुए हैं, तो आपको तत्काल हाथ वापस खींच लेना चाहिए. माँ की उग्रता से बचने का यही उपाय कारगर हो सकता है.
मां दुर्गा का शेर पर सवार दिखना!
सपने में अगर मां दुर्गा शेर पर सवार दिखें तो यह स्वप्न आपके लिए अत्यंत शुभ संकेत हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना स्वप्नदृष्टा के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है. इस सपने के प्रभाव से वर्तमान में चल रही समस्याओं का समाधान हो सकता है, लेकिन अगर मां दुर्गा का शेर दहाड़ता या गरजता दिखे तो यह आपके लिए सतर्क रहने की चेतावनी भी हो सकता है.
सपने में मां दुर्गा का दर्शन होना
सपने में अगर देवी दुर्गा का दर्शन होता है, तो यह माँ दुर्गा का आपके लिए असीम फल का प्रसाद साबित हो सकता है. आपके जीवन की सारी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. नवरात्रि के अवसर पर आप निकटतम दुर्गा पंडाल में जाकर उन्हें प्रसाद चढ़ाकर अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की याचना कर सकते हैं.