Diwali Rangoli Designs 2018: देश भर में दिवाली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दरअसल, पांच दिनों के इस त्योहार का जश्न मनाने के लिए लोग पहले से ही अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और उसके बाद अपने आशियाने को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाते हैं. दिवाली के मौके पर अधिकांश महिलाएं अपने घर के मुख्य द्वार को रंग-बिरंग रंगोली से सजाती हैं. माना जाता है कि दिवाली के पावन अवसर पर रंगोली बनाने से सौभाग्य बढ़ता है और घर आने वाले मेहमान भी आकर्षक रंगोली और घर की सजावट देखकर खुश होते हैं. मान्यता है कि घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
हालांकि अधिकांश महिलाएं दिवाली पर रंगों का इस्तेमाल करके रंगोली बनाती हैं, लेकिन अगर आप इको फ्रेंडली रंगोली बनाना चाहती हैं और डिजाइन्स के बारे में सोचकर परेशान हैं तो हम आपको परेशानी दूर कर देते हैं. जी हां, दिवाली के इस खास मौके पर हम आपके लिए वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से लेकर आए हैं फूलों के आकर्षक और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स.
दरअसल, हिंदू धर्म में गेंदे के फूलों को बहुत पवित्र माना जाता है और इसका उपयोग देवी-देवताओं के पूजन के दौरान किया जाता है. गेंदे के फूलों से बनी माला भगवान को अर्पित की जाती है और दरवाजे पर फूलों व आम के पत्तों से बने तोरण लगाए जाते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करके आप खूबसूरत और आकर्षक रंगोली भी बना सकते हैं. खास बात तो यह है कि फूलों से रंगोली बनाना बेहद आसान है. चलिए हम आपको दिखाते हैं वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से फूलों द्वारा बनाई गई रंगोली के खूबसूरत डिजाइन्स, ताकि आप आसानी से इन डिजाइन्स को अपने घर के मुख्य द्वार पर बना सकें. यह भी देखें: Diwali Rangoli Designs 2018: दिवाली के पर्व को और भी खास बनाते हैं ये खूबसूरत रंगोली डिजाइंस, वीडियो में देखें बनाने की आसान विधि
गेंदे के फूलों से ऐसे बनाएं खूबसूरत रंगोली-
गेंदे के फूलों से बनाएं स्वास्तिक रंगोली डिजाइन-
गेंदे के फूलों और दीयों से बनाएं ये खूबसूरत रंगोली-
फूलों और पत्तियों से बनाएं ये आकर्षक डिजाइन-
ये रंगोली डिडाइन बनाना है बेहद आसान-
तस्वीरों में देखें फूलों की रंगोली के आकर्षक डिजाइन्स-
गौरतलब है कि इन तस्वीरों और वीडियो की मदद से आप बेहद आसान तरीके से फूलों की खूबसुूरत रंगोली बना सकते हैं और अपने घर को इको फ्रेंडली रंगोली से सजा माता लक्ष्मी का स्वागत बेहद खास अंदाज में कर सकते हैं.