Disease in Dreams 2022: सपने में खुद को या किसी अपने को बीमार देखने का आशय क्या हो सकता है? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

कोरोना काल में पिछले दो-ढाई सालों में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसका वास्ता डॉक्टर, अस्पताल अथवा किसी बीमारी से नहीं पड़ा होगा. इस महामारी ने दुनिया भर के लोगों को इस कदर भयाक्रांत कर दिया है कि रात में सोने के बाद भी उन्हें बस बीमारी लोग ही दिखते हैं.

सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना काल में पिछले दो-ढाई सालों में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसका वास्ता डॉक्टर, अस्पताल अथवा किसी बीमारी से नहीं पड़ा होगा. इस महामारी ने दुनिया भर के लोगों को इस कदर भयाक्रांत कर दिया है कि रात में सोने के बाद भी उन्हें बस बीमारी लोग ही दिखते हैं. क्या आपको भी कभी ऐसे सपने आते हैं? अगर हां तो इससे विशेष परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अस्पताल, या बीमारी के हर सपने बुरे नहीं होते. इनके कुछ बुरे पहलू हैं तो कुछ अच्छे भी. बुरा हिस्सा एक सीख होता है, तो अच्छा हिस्सा एक शुभ संकेत. कुछ मामले में बीमारी के सपने स्वास्थ्य की बेहतर सुरक्षा की चेतावनी हो सकते हैं, जबकि कुछ मामले दर्शाते हैं कि आपको अपने करीबियों पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं बीमारी के कुछ सपने अन्य पहलुओं यानी धन संबंधित भी हो सकते हैं. मसलन ये सपने आर्थिक सफलता-असफलता से भी संबद्ध हो सकते हैं. आइये जानें बीमारियों से जुड़े ये सपने क्या दर्शाते हैं.

* सपने में खुद को बीमार देखना!

कुछ लोग इस तरह के सपने को नकारात्मक नजरिये से देखते हैं. लेकिन यह सही नहीं है. दरअसल ऐसे सपने आपको सेहत के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी देते हैं. ये सपने दर्शाते हैं कि आप अपने मन को अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित करें.

* सपने में बीमारी के बाद खुद की मौत देखना!

सपने में बीमारी के बाद अपनी ही मौत को देखना एक शुभ संकेत हो सकता है. बड़े-बुजुर्गों के अनुसार ऐसे सपने आपकी उम्र में वृद्धि का संकेत होते हैं. वहीं स्वप्न शास्त्र की बात मानें तो इसका एक अर्थ यह भी हो सकता है कि आपके जीवन में लंबे समय से चल रही परेशानियों का अंत होने का समय आ गया है.

* सपने में खुद को संक्रमित रोगियों के बीच देखना

ऐसे सपने इस बात की चेतावनी स्वरूप हो सकते हैं कि आप किसी बेहद संवेदनशील वक्त से गुजर रहे हैं, जो आपके दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है. ऐसी स्थिति में आपको दोस्ती का स्वांग भरने वालों से सावधान रहना होगा.

* सपने में बीमार मित्र को मृत देखना!

अगर सपने में आप अपने किसी मित्र को बीमार देखते हैं तो इसका मतलब हो सकता है कि आपका मित्र आपको याद कर रहा है. आपको उससे मिलकर उसकी समस्या को सुनना-समझना चाहिए. हो सकता है, वह समस्या आप से ही जुड़ी हुई हो, और आपका मित्र आपको बचाना चाहता है. अगर आपको मित्र का चेहरा याद नहीं आ रहा है तो, किसी करीबी मित्र से मिलें. यह भी पढ़ें : Home Remedies for Constipation 2022: कब्ज दूर करने के कुछ रामबाण एवं अचूक नुस्खे! जानें क्या करें और क्या ना करें!

* बीमारी से उबरने का सपना!

अगर सपने में आप खुद को किसी बीमारी से स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटते देखा है तो इसका संकेत यह हो सकता है कि आप संभवतया कठिन समय से गुजर रहे थे, और अब आप इस समस्या का तुरंत समाधान कर लेंगे. और यदि आप किसी कठिन समय में नहीं हैं तो यह सपना इसका संकेत हो सकता है कि आपके जीवन में कुछ मुश्किलें आएंगी, लेकिन उससे आसानी से पार पा जायेंगे. इसलिए ऐसे सपने देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.

* अस्पताल में भर्ती होने का सपना!

अगर आपने सपने में खुद को अस्पताल में भर्ती हुए देखा है तो इसका आशय यह हो सकता है कि आप किसी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं, जो आपकी हर काम में रुकावट पैदा कर रहा है. यह रुकावट संभवतया आपके व्यक्तित्व के कारण हो रहा है, यानी आपको अपने व्यक्तित्व निखार में कुछ विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

* किसी अजीबोगरीब बीमारी का सपना!

सपने में अगर आपने खुद को किसी अजीबोगरीब बीमारी से ग्रस्त देखा है, तो इसे पॉजिटिविटी का संकेत कहा जा सकता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपको अनजान लोगों से सतर्क रहना होगा, जिन्हें आप नहीं जानते उनसे बहुत ज्यादा व्यक्तिगत होने से बचिये. क्योंकि हो सकता है कि ऐसे लोग आपके नेम-फेम का लाभ उठाएं, जिसका नुकसान आपको हो सकता है.

Share Now

\