December 2018 calendar: आ गया साल का आखिरी महीना, जानें दिसंबर में पड़ने वाले बड़े त्योहारों व छुट्टियों की पूरी लिस्ट
अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से दिसंबर का महीना शुरु हो रहा है, जिसे साल का सबसे आखिरी महीना माना जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार, मार्गशीष का महीना चल रहा है. साल के इस आखिरी महीने से नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरु हो जाती हैं.
December 2018 calendar: अक्टूबर- नवंबर (November) महीने में नवरात्रि, दिवाली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा और तुलसी विवाह जैसे कई बड़े त्योहारों को मनाने के बाद अब अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से साल का सबसे आखिरी महीना यानी दिसंबर (December) का महीना शुरु हो रहा है और हिंदू पंचाग के अनुसार, मार्गशीष का महीना चल रहा है. साल के इस आखिरी महीने में लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुट जाते हैं और अपने परिवार के साथ किसी खूबसूरत स्थल पर छुट्टियां बिताने की प्लानिंग भी करते हैं. बता दें कि इसी महीने क्रिसमस (Christmas) का सबसे पड़ा पर्व मनाया जाता है.
अगर आप साल के इस आखिरी महीने में अपनी में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप क्रिसमस के साथ-साथ नए साल के जश्न को भी यादगार बना सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं दिसंबर महीने (December Month) में पड़ने वाले व्रत, त्योहार और छुट्टियों की पूरी लिस्ट...
दिसंबर 2018 में पड़ने वाले व्रत और त्योहार-
1 दिसंबर 2018 (शनिवार)- कानजी अनला नवमी (उड़ीसा).
3 दिसंबर 2018 (सोमवार)- उत्पत्ति एकादशी, आलंदी यात्रा, हान्नुका (ज्यू-यहूदी), विश्व अपंग दिवस.
4 दिसंबर 2018 (मंगलवार) भौम प्रदोष.
5 दिसंबर 2018 (बुधवार) मासिक शिवरात्रि.
6 दिसंबर 2018 (गुरुवार) दर्श अमावस्या, भारतरत्न डॉ. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस.
7 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) मार्गशीष अमावस्या.
8 दिसंबर 2018 (शनिवार) मार्तंडभैरव षडरात्रोत्सवारं, देव दीपावली, चंद्रदर्शन.
9 दिसंबर 2018 (रविवार) मुस्लिम रबि-उल-आखिर मासारंभ.
11 दिसंबर 2018 (मंगलवार) विनायक चतुर्थी (अंगारक योग).
12 दिसंबर 2018 (बुधवार) नागपूजा, पंचक प्रारंभ. यह भी पढ़ें: क्रिसमस की छुट्टियों में 5,000 रुपये से भी कम खर्च में करें भारत के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर
13 दिसंबर 2018 (गुरुवार) चंपाषष्ठी, स्कंदषष्ठी, मार्तंडभैरवोत्थापन, सुब्रह्मण्य षष्ठी (दक्षिण भारत).
15 दिसंबर 2018 (शनिवार) दुर्गाष्टमी, पारसी अमर्दाद मासारंभ.
17 दिसंबर 2018 (सोमवार) धनुर्मासारंभ, पंचक समाप्ति.
18 दिसंबर 2018 (मंगलवार) मोक्षदा स्मार्त एकादशी.
19 दिसंबर 2018 (बुधवार) भागवत एकादशी (शुक्ल पक्ष), मौनी एकादशी, दानद्वादशी (उड़ीसा), गीता जयंती.
20 दिसंबर 2018 (गुरुवार) प्रदोष (शुक्ल पक्ष).
21 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) उत्तरायण, सौर शिशिर ऋतु प्रारंभ, मार्गशीष पूर्णिमा प्रारंभ.
22 दिसंबर 2018 (शनिवार) मार्गशीष पूर्णिमा (समाप्ति), श्रीदत्त जयंती.
23 दिसंबर 2018 (रविवार) अयन करिदिवस, पौष मासारंभ.
24 दिसंबर 2018 (सोमवार) भारतीय ग्राहक दिवस.
25 दिसंबर 2018 (मंगलवार) क्रिसमस, नाताल, अंगारक गणेश संकष्ट चतुर्थी.
26 दिसंबर 2018 (बुधवार) जोरमेला (पंजाब) प्रारंभ.
28 दिसंबर 2018 (शुक्रवार) जोरमेला (पंजाब) समाप्ति.
29 दिसंबर 2018 (शनिवार) कालाष्टमी.
31 दिसंबर 2018 (सोमवार) पार्श्वनाथ जयंती (जैन). यह भी पढ़ें: शादी के शुभ मुहूर्त: नवंबर-दिसंबर 2018 में नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य, जनवरी 2019 का करना होगा इंतजार, देखें अगले साल के श्रेष्ठ तिथियों की पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि इस महीने क्रिसमस का बड़ा त्योहार मनाया जाएगा और 31 तारीख की रात से नए साल का जश्न शुरु हो जाएगा. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर मंगलवार को मनाया जाएगा ऐसे में आप 24 दिसंबर सोमवार को एक दिन की छुट्टी लेकर 22 से 25 दिसंबर तक 4 दिनों के लिए कहीं धूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप लंबी छुट्टी प्लान कर रहे हैं तो 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए किसी फैमिली ट्रिप पर भी जा सकते हैं.