Color to Wear on Day: किस दिन, किस रंग के वस्त्र पहनना होता है शुभ? जानें सप्ताह के हर दिनों के रंग!
वैलेंटाइन वीक का कलरफुल डे शुरू होने वाले हैं. कभी फूल, कभी टेडी का गिफ्ट तो कभी वादे, कभी आलिंगन और कभी चुंबन. उम्मीद है आप भी तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे अवसर पर यहां हम बात करेंगे हमारी संस्कृतियों, आध्यात्म में भी रंगों का कम महत्व नहीं है.
वैलेंटाइन वीक का कलरफुल डे शुरू होने वाले हैं. कभी फूल, कभी टेडी का गिफ्ट तो कभी वादे, कभी आलिंगन और कभी चुंबन. उम्मीद है आप भी तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे अवसर पर यहां हम बात करेंगे हमारी संस्कृतियों, आध्यात्म में भी रंगों का कम महत्व नहीं है. भारत में ज्योतिषियों के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक भी विभिन्न रंगों को सप्ताहों के साथ जोड़ते हैं. इनके अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी ग्रह अथवा देवता से भी जुड़ा होता है. हिंदू परंपराओं के अनुसार प्रत्येक सप्ताह के विभिन्न रंग होते हैं. आइये जानें सप्ताह के सात दिन के लिए कौन सा रंग और क्यों निर्धारित है.
रविवार, लाल रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार का दिन रवि अर्थात सूर्य को समर्पित माना गया है, और सूर्यदेव को लाल पुष्प, एवं लाल रोली अर्पित करने का विधान है. इसलिए बहुत से लोग सूर्य को जल अर्पित करते समय लाल रंग का वस्त्र पहनना शुभ मानते हैं. यह भी पढ़ें : Mahashivratri 2023? कब है महाशिवरात्रि व्रत? इस वर्ष कई शुभ योगों में करें व्रत-पूजा! जानें व्रत एवं पूजा के नियम एवं महत्व!
सोमवार, सफेद रंग
सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित दिन माना गया है. इस दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु सफेद रंग के ड्रेस पहनते हैं. यहां तक कि भगवान शिव को सफेद रंग के पुष्प चढ़ाते हैं. इसके अलावा यह चंद्रमा का दिन भी माना जाता है, और चंद्रमा से जुड़ा रंग सिल्वर, लाइट ग्रे या ब्लू है.
मंगलवार, लाल या गुलाबी रंग
सनातन धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित दिन माना गया है. इस दिन बहुत सारे लोग हनुमानजी के नाम का व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालु हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए लाल रंग का वस्त्र पहनते हैं. वैसे मंगल को क्रोधी ग्रह के रूप में भी जाना जाता है, उसे शांत करने के लिए गुलाबी रंग पहना जाता है.
बुधवार, हरा रंग
बुधवार हरे रंग का दिन माना गया है, क्योंकि हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन भगवान विट्ठल के साथ जुड़ा है और मान्यताओं के अनुसार भगवान विट्ठल का प्रिय रंग हरा है. इसलिए इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है,
गुरुवार, पीला अथवा नारंगी रंग
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित दिन माना जाता है. विष्णु जी का पसंदीदा रंग पीला अथवा नारंगी रंग (भगवा रंग). है. नारंगी रंग का संबंध बृहस्पति से है. इस दिन बहुत से लोग पीला अथवा नारंगी रंग का वस्त्र धारण करते हैं.
शुक्रवार, नीला रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह से है, इस दिन का खास रंग नीला अथवा समुद्री हरा (Aquamarine) होता है. हिंदू धर्म के अनुसार यह दैवीय शक्ति से जुड़ा दिन है, जिनका पसंदीदा रंग सफेद माना जाता है.
शनिवार, काला रंग
शनिवार का दिन रॉयल्टी का रंग बैंगनी है. इसके अलावा इस दिन आप काला, इंडिगो, मौवे या गहरा भूरा रंग भी पहन सकते हैं, ये सभी शनि ग्रह से जुड़े रंग हैं. भारतीय गांवों में आज भी इस दिन लोग शनि मंदिर जाते समय उपयुक्त रंग के परिधान पहनते हैं. यही नहीं इस दिन शनि मंदिरों में तिल का प्रसाद, काले वस्त्रों का दान भी किया जाता है.