Bhai Dooj 2021 Rangoli Designs: भाई दूज के पर्व पर सजाएं अपने घर-आंगन को इन मनमोहक रंगोली डिजाइन्स से, देखें वीडियो

भाई बहन के प्यार का त्यौहार भाईदूज इस बार दिवाली के दुसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा के बाद मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवम्बर शनिवार के दिन मनाया जायेगा. रक्षाबंधन की तरह यह त्यौहार भी भाई बहन के प्यार को दर्शाता हैं.

भाई दूज 2021 (Photo Credits: File Image)

Bhai Dooj 2021 Rangoli Designs: भाई बहन के प्यार का त्योहार भाई दूज इस बार दिवाली के दूसरे दिन यानि गोवर्धन पूजा के बाद मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भाई दूज का त्योहार 6 नवम्बर शनिवार के दिन मनाया जाएगा. रक्षा बंधन की तरह यह त्योहार भी भाई बहन के प्यार को दर्शाता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगा कर उनकी लम्बी उम्र की कमाना करती हैं. वहीं भाई भी बहन को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देता है. भाईदूज का त्योहार भी एक बड़ा त्योहार मान जाता है, ऐसे में त्योहार हो और रंगोली न बने ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि रंगोली त्योहार के महत्त्व को दो गुना बढ़ा देता है. रंगोली विभिन्न प्रकार से बनायी जाती है और विभिन्न रंगों से बनाई जाती है. रंगोली से देवी और देवता मोहित हो कर खींचे चले आते हैं.

भाई दूज की कहानी :

यह त्योहार मृत्यु के देवता यमराज (Yamraj) और उनकी बहन यमुना (Yamuna) के प्रेम को समर्पित है, इसलिए इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. भैया दूज के इस खास दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. मान्यता है कि इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने के लिए उनके घर गए थे और बहन यमुना ने उनका तिलक करके स्नेहपूर्वक भोजन कराया था. इस दिन यमराज की पूजा करने और यमुना नदी में स्नान करने का विशेष महत्व बताया जाता है. यह भी पढ़ें : Govardhan Puja 2021: आज है गोवर्धन पूजा! जानें इसका महात्म्य एवं पूजा विधि?

हिन्दू धर्म में किसी भी पर्व को खास बनाने के लिए रंगोली का बड़ा महत्त्व है, क्योंकि रंगोली को शुभता का प्रतीक माना जाता है. भाई-बहन के स्नेह के इस खास पर्व को और भी खास बनाने के लिए आप रंगोली के इन खूबसूरत डिजाइन्स को इस्तेमाल कर सकते हैं जो बहुत ही कम समय में और अच्छे से बन जाती है.

बहरहाल, रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स को आप भाई दूज पर अपने घर के मुख्य द्वार पर बनाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकते हैं. आप इन वीडियोज को देखकर अपनी पसंद के अनुसार, रंगोली बनाकर भाई-बहन के स्नेह के इस पावन पर्व को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Share Now

\