अक्सर इन 5 चीजों को करना भूल जाते हैं लोग, कहीं आप भी उनमें शामिल तो नहीं
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर हम अपनी रोज की दिनचर्या में इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि कई बार हम जरूरी चीजों को भूल जाते हैं. हालांकि ऐसा हम जानबूझकर नहीं करते, लेकिन दिमाग से कुछ चीजें अचानक उतर जाती हैं और समय पर वो चीजें याद नहीं आती हैं.
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life) में अक्सर हम अपनी रोज की दिनचर्या (Daily Routine) में इतने ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि कई बार हम जरूरी चीजों को भूल जाते हैं. हालांकि ऐसा हम जानबूझकर नहीं करते, लेकिन दिमाग (Mind) से कुछ चीजें अचानक उतर जाती हैं और समय पर वो चीजें याद नहीं आती हैं. लोग आखिर कुछ जरूरी चीजों को कैसे भूल जाते हैं, इसका कारण जानने के लिए कई सर्वे भी किए गए, जिसमें हिस्सा लेने वाले लोगों का मानना था कि वो अपनी व्यस्तता की वजह से ही कई चीजें करना भूल जाते हैं.
भले ही व्यस्तता की वजह से हम कई जरूरी चीजें भूल (Things we forget) जाते हों, लेकिन इससे हम खुद को और दूसरों को भी परेशानी में डाल सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही 5 चीजें जिन्हें अक्सर करना हम भूल जाते हैं.
1- लोगों के नाम
ऐसे कई लोग हमारे आस पास मौजूद हैं जो कई लोगों से रोज मिलते हैं, लेकिन अगर वो व्यक्ति दोबारा उनसे मिले तो वो उनका नाम तक भूल जाते हैं. दरअसल, कई लोगों को नाम याद रखने में दिक्कत होती है, ऐसे में परेशानी तब और बढ़ जाती है जब वो रोज मिलने वाले दोस्तों या करीबियों के ही नाम भूल जाते हैं. यह भी पढ़ें: रोजमर्रा की ये 10 चीजें आपको कर सकती हैं बीमार, टॉयलेट सीट से भी ज्यादा हैं घातक
2- मिस्ड कॉल का जवाब
कई बार हम इतने ज्यादा बिजी होते हैं कि किसी फोन कॉल तक का जवाब नहीं दे पाते हैं. ऐसे में हम सोचते हैं कि फ्री होते ही मिस्ड कॉल का जवाब देंगे, लेकिन जैसे ही फ्री होते हैं इस बात को भूल जाते हैं. कई बार हम यह कहकर भी फोन काट देते हैं कि व्यस्त हूं, कुछ देर में कॉल करता हूं, लेकिन बाद उसका जवाब देना भूल जाते हैं.
3- ई-मेल का जवाब
ऑफिस में काम के दौरान फोन कॉल्स की तरह ही हमें कई ई-मेल भी आते हैं, जिन्हें हम पढ़ तो लेते हैं, लेकिन सोचते हैं कि काम से फ्री होकर इसका जवाब देंगे. हालांकि कई बार फ्री होने के बाद हमारे दिमाग से यह बात उतर जाती है कि हमें किसी मेल का जवाब भी देना है. ऐसे में परेशानी तब और बढ़ जाती है जब हम किसी जरूरी मेल का जवाब नहीं देते हैं और हमारा काम बाधित हो जाता है.
4- बर्थडे विश करना
सोशल मीडिया के इस दौर में वैसे तो दोस्तों और करीबियों के बर्थडे को याद रखना बेहद आसान हो गया है. बावजूद इसके कई बार हमें एक दिन पहले तक बर्थडे याद रहता है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब बर्थडे के दिन ही हम किसी को विश करना भूल जाते हैं. हम यह जान बूझकर तो नहीं करते हैं, लेकिन ऐसा हमारी भूलने की आदत की वजह से अक्सर हो जाता है.
5- जरूरी पासवर्ड
चाहे सोशल मीडिया पर लॉग इन करना हो या फिर मेल चेक करना हो. इस डिजिटल दौर में अधिकांश चीजों के लिए पासवर्ड की जरूरत होती है. ऐसे में इतने सारे पासवर्ड को याद रखने में कई लोगों को दिक्कत होती है. एटीएम से पैसे निकालते वक्त या शॉपिंग करते समय हम कई बार पिन और पासवर्ड भूल जाते हैं, जिसके चलते हमारी परेशानी बढ़ जाती है. यह भी पढ़ें: सिरदर्द को न करें नज़रअंदाज, ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
इसके अलावा कई बार हम अपने फोन के साथ इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि उसे चार्जिंग पर लगाना ही भूल जाते हैं और अगले दिन फोन की बैटरी लो होने के कारण कई बार दूसरों से चार्जर मांगने तक की नौबत आ जाती है. गौरतलब है कि रोजमर्रा की ये चीजें बेहद जरूरी हैं, बावजूद इसके कई बार हम इन चीजों को करना भूल जाते हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके अलावा इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह कारगर होंगे या नहीं इसका भी हम कोई दावा नहीं करते हैं.