पिंपल्स बिगाड़ सकते हैं आपके चेहरे की सुंदरता, आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे और रातभर में पाएं इस समस्या से निजात

पिंपल एक ऐसी समस्या है जो चेहरे की सुंदरता को खराब कर देती है. छोटे से मुंहासे तब बड़ी परेशानी का सबब बन जाते हैं, जब किसी फंक्शन में जाना हो. किसी खास मौके पर जाने के लिए पिंपल्स को छुपाने के लिए बहुत सारे जतन करने पड़ते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पिंपल (Pimple) एक ऐसी समस्या है जो चेहरे की सुंदरता (Beauty) को खराब कर देती है. छोटे से मुंहासे (Acne) तब बड़ी परेशानी का सबब बन जाते हैं, जब किसी फंक्शन में जाना हो. ऐसे में किसी खास मौके पर जाने के लिए पिंपल्स को छुपाने के लिए बहुत सारे जतन करने पड़ते हैं. चेहरे पर ढेर सारा फाउंडेशन और मेकअप लगाना पड़ता है तब कहीं जाकर ये पिंपल्स छुप पाते हैं. जो लोग अपने लुक्स को लेकर ज्यादा परेशान रहते हैं उनके लिए छोटे से मुंहासे किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है.

हालांकि आप कुछ घरेलू नुस्खों (Home Remedies) का इस्तेमाल करके इस समस्या से रातोंरात छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही पांच असरदार उपाय.

1- बेकिंग सोडा

पिंपल्स की समस्या से निजात पाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे पिंपल वाली जगह पर लगाएं, फिर पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें. अगर बेकिंग सोडा लगाने के बाद चेहरे पर किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो अपना चेहरा तुरंत धो लें. यह भी पढ़ें: त्वचा और बालों की समस्याओं का कारगर समाधान है करी पत्ता, वीडियों में देखें कैसे करें इसका इस्तेमाल

2- टूथपेस्ट

टूथपेस्ट की मदद से भी आप अपने चेहरे के अनचाहे पिंपल्स से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए कॉटन पर थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट लेकर उसे पिंपल पर लगाएं. इस बात का खास ख्याल रखें कि पिंपल पर टूथपेस्ट लगाते समय उस पर ज्यादा दबाव न डालें. अब इसे रातभर ऐसे ही रहने दें और सुबह चेहरे को धो लें.

3- सेब का सिरका

पिंपल्स की समस्या में सेब का सिरका यानी ऐपल साइडर विनेगर कमाल का असर दिखाता है. पिंपल्स पर लगाने के लिए थोड़ा सा विनेगर लें और उसी मात्रा में उसमें पानी मिलाएं. फिर इसे कॉटन की मदद से पिंपल वाली जगह पर लगाएं. करीब 10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, फर्क नजर आने लगेगा.

4- टी ट्री ऑयल

पिंपल्स के लिए टी ट्री ऑयल को एक इफेक्टिव उपाय माना जाता है. मुंहासे से निजात पाने के लिए टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को एक टी स्पून ऑलिव ऑयल और जोजोबा ऑयल के साथ अच्छे से मिलाएं और चेहरे पर अप्लाई करें. इससे पिंपल्स कम होने लगेंगे और त्वचा पहले की तरह फिर से निखरने लगेगी.

5- लहसुन

पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में लहसुन भी आपके बेहद काम आ सकता है. इसके लिए लहसुन की 3-4 कलियों को पीसकर, उसमें पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. अगर लहसुन का पेस्ट लगाने के बाद चेहरे पर किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो चेहरा फौरन धो लें. यह भी पढ़ें: अपनी त्वचा को निखारने के लिए करें इन चीजों का सेवन

गौरतलब है कि ये घरेलू नुस्खे पिंपल्स की समस्या से निजात दिलाने में प्रभावी असर दिखाते हैं, लेकिन अगर इन नुस्खों को आजमाने के बाद भी आपकी समस्या कम न हो तो बेहतर होगा कि आप किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें.

Share Now

\