राशिफल 20 नवंबर 2019: जानें किस राशि की चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा आज का दिन
20 नवंबर 2019 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है बुधवार यानि आज का राशिफल. मेष- आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. वृषभ- आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है, नौकरीपेशा को लाभ होगा. मिथुन- आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी.
20 नवंबर 2019 के दिन कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति और कौन से राशि की चमकेगी किस्मत? इसी कड़ी में पेश है बुधवार यानि आज का राशिफल-
मेष- आज आपको आपके विरोधी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जरूरी फैसला ना लें. बॉस से विवाद होगा, बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी.
शुभ उपाय- बताशे का प्रसाद बांटें.
शुभ दान- सुहागिन महिला को सुहाग सामग्री दान करें.
शुभ रंग- पर्पल
वृषभ- आज आपका किसी करीबी से बड़ा लाभ हो सकता है, नौकरीपेशा को लाभ होगा. शादी की बात पक्की हो सकती है, यात्रा का योग है.
शुभ उपाय- नहाने के पानी में पीला फूल डालकर नहाएं.
शुभ दान- कपूर दान करें.
शुभ रंग- क्रीम
मिथुन- आज आपको साझेदारी से लाभ होगा, आर्थिक तंगी दूर होगी. परिवार और दोस्तों के साथ दिन बिताएंगे. जल्दबाजी में कोई फैसला ना करें.
शुभ उपाय- पक्षियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें.
शुभ दान- जरूरतमंद बच्चे की आर्थिक मदद करें.
शुभ रंग- पीला
कर्क-आज आपको धन लाभ होगा, भाई, दोस्तों या पड़ोसियों से रिश्ते सुधरेंगे. सोच-समझकर काम करेंगे तो ही सफलता मिलेगी.
शुभ उपाय- लक्ष्मी मंदिर में लाल फूलों की माला चढ़ाएं.
शुभ दान- मंदिर निर्माण के लिए ईंटें दान करें.
शुभ रंग- नारंगी
सिंह- आज आप दुविधा में रहेंगे इसलिए जरूरी फैसले टाल दें. जिद ना करें, वाणी पर काबू रखें और सेहत संभालें. किसी पुराने साथी से मुलाकात हो सकती है.
शुभ उपाय- गुड़ खाकर घर से निकलें.
शुभ दान- इत्र दान करें.
शुभ रंग- सफेद
कन्या- आज आपका मां के साथ मतभेद होगा, सेहत बिगड़ेगी, ज्यादा भावुक रहेंगे. जमीन-जायदाद के पेपर्स बनवाते समय सावधानी बरतें.
शुभ उपाय- मां दुर्गा को श्रृंगार सामग्री अर्पित करें.
शुभ दान- पीली मिठाई दान करें.
शुभ रंग- हरा
तुला-आज आपको परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, यात्रा पर जाएंगे. शुभ समाचार मिलने की संभावना है, तनाव दूर होगा.
शुभ उपाय- छोटी बच्ची को खीर खिलाएं.
शुभ दान- किसी ब्राह्मण को वस्त्र दान करें.
शुभ रंग- बैगनी
वृश्चिक- आज आपको नया काम शुरू करने के लिए दिन अच्छा नहीं है, खर्च बढ़ेगा. किसी करीबी से वाद-विवाद हो सकता है, यात्रा में रुकावट आएगी.
शुभ उपाय- घर में किसी बुजुर्ग महिला को कोई गिफ्ट दें.
शुभ दान- जरूरतमंद की आर्थिक मदद करें.
शुभ रंग- नीला
धनु- आज आपका परिवार से मनमुटाव होगा, गुस्से पर काबू रखें. सेहत बिगड़ सकती है और खर्च भी बढ़ेगा. माता-पिता की कोई भी बात आज ना टालें.
शुभ उपाय- तुलसी के पौधे की पूजा करें.
शुभ दान- चावल दान करें.
शुभ रंग-पीला
मकर- आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा. ऑफिस में बॉस के साथ वाद-विवाद हो सकता है.सेहत का विशेष ध्यान रखें.
शुभ उपाय- पर्स में सफेद फूल रखें.
शुभ दान- कंबल दान करें.
शुभ रंग- ग्रे
कुंभ- आज आपको धन लाभ होगा, नौकरी में तरक्की मिलेगी. हर काम बिना रुकावट के पूरे होंगे.
शुभ उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालकर नहाएं.
शुभ दान- दूध दान करें.
शुभ रंग-हरा
मीन- आज का दिन आपके लिए बेहद ही खास है. लेकिन आज नया काम शुरू ना करें. विरोधी नुकसान पहुंचाएंगे, वाणी पर संयम रखें.
शुभ उपाय- किसी असहाय को हलवा-पूड़ी खिलाएं.
शुभ दान- फल दान करें.
शुभ रंग- पीला