Zomato का District ऐप Book My Show को देगा कड़ी टक्कर! शॉपिग-टिकट समेत एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

जोमैटो एक नया ऐप लेकर आ रहा है जिसका नाम है डिस्ट्रिक्ट. जानिए इस एप पर आप क्या-क्या कर सकते हैं...

Zomato का District ऐप Book My Show को देगा कड़ी टक्कर! शॉपिग-टिकट समेत एक ही जगह मिलेंगी कई सुविधाएं

आपने जोमैटो का नाम तो सुना ही होगा, जो खाने के लिए रेस्टोरेंट ढूंढने में हमारी मदद करता है. अब जोमैटो एक नया ऐप लेकर आ रहा है जिसका नाम है "डिस्ट्रिक्ट". ये ऐप सिर्फ़ रेस्टोरेंट ही नहीं, बल्कि घर से बाहर निकलने के हर तरह के काम के लिए होगा, जैसे फिल्म देखना, इवेंट्स में जाना, शॉपिंग करना और बहुत कुछ!

जोमैटो के फाउंडर दीपंदर गोयल का कहना है कि आज जोमैटो और ब्लिंकित (Zomato's grocery delivery service) हमारे दो बड़े बिज़नेस हैं जो लोगों की घर पर रहने की ज़रूरतें पूरी करते हैं. लेकिन, जोमैटो का एक और बड़ा बिज़नेस है जो लोगों को बाहर निकलने के लिए जगह ढूंढने में मदद करता है.

इस नए ऐप से जोमैटो अब आपके घर से बाहर निकलने के हर तरह के काम के लिए एक ही जगह होगा, जैसे:

जोमैटो ने कहा है कि 'डिस्ट्रिक्ट' ऐप से घर से बाहर निकलने के लिए जोमैटो का एक तीसरा बड़ा बिज़नेस बनेगा. जोमैटो के पास पहले से ही फूड और ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस से अच्छा मुनाफ़ा हो रहा है. हाल ही में जोमैटो को अप्रैल से जून के बीच 2.53 अरब रुपए का मुनाफ़ा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में बहुत ज़्यादा है. जोमैटो का ये नया ऐप 'डिस्ट्रिक्ट' ज़रूर आपके घर से बाहर निकलने के तरीके को बदलने वाला है!


संबंधित खबरें

Zomato ने कंपनी के CEO राकेश रंजन ने नहीं दिया है इस्तीफा, जानें अफवाहों पर क्या बोली कंपनी

Zomato के CEO Rakesh Ranjan ने दिया इस्तीफा? मीडिया रिपोर्ट्स पर कंपनी ने बताई सच्चाई

Rahul Kanal On Kunal Kamra: बुक माई शो ने हटाए कुणाल कामरा से जुड़ा कॉन्टेंट, शिवसेना नेता ने लिखा था पत्र

Travis Scott India Tour 2025: दिल्ली में होगा ट्रैविस स्कॉट का पहला इंडिया कॉन्सर्ट, BookMyShow पर मिल रहा Concert का टिकट

\