राजस्थान में जीका वायरस का प्रकोप, 22 लोग संक्रमित, PMO ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

राजस्थान में जीका वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जीका वायरस संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 22 हो चुकी है. इसक संदर्भ में पीएमओ ने स्वास्थ्य मंत्रालय से विस्तृत रिपार्ट मांगी है.

राजस्थान में जीका वायरस का प्रकोप (Photo Credit-Pixabay)

दिल्ली: राजस्थान में जीका वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जीका वायरस संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 22 हो चुकी है. इस संदर्भ में पीएमओ ने स्वास्थ्य मंत्रालय से विस्तृत रिपार्ट मांगी है. इसी के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है की अगर जीका वायरस के लक्षणों से मिलता-जुलता कोई केस दिखे, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें. जीका वायरस दिन में एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है. इस बीमारी में बुखार के साथ जोड़ों में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. इसका कोई टीका नहीं है, न ही कोई खास उपचार.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पीएमओ ने जयपुर में जीका विषाणु के प्रसार पर एक व्यापक रिपोर्ट मांगी है. नियंत्रण उपायों में राजस्थान सरकार की मदद के लिए 7 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय टीम जयपुर में है. साथ ही, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में एक नियंत्रण कक्ष सक्रिय किया गया है ताकि हालात की नियमित निगरानी की जा सके. खासतौर पर गर्भवती महिलाओं की निगरानी की जा रही है. क्योंकि उनमें जीका वायरस फैलने का खतरा सबसे ज्यादा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि राजस्थान में जीका वायरस के 22 मामलों की पुष्टि हुई है वो सभी जयपुर के निर्धारित इलाके से आए हैं और यहां मच्छरों के नमूनों की जांच की जा रही है. यह भी पढ़ें-  जीका वाइरस का प्रकोप बढ़ने के बाद राजस्थान में अलर्ट जारी; ऐसे करें खुद का बचाव

बिहार ने अपने सभी 38 जिलों को जारी किया परामर्श 

जयपुर में 22 लोगों के जीका विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों में एक व्यक्ति बिहार का निवासी है. यह व्यक्ति हाल ही में सीवान जिले स्थित अपने घर गया था. बिहार सरकार ने अपने सभी 38 जिलों को परामर्श जारी कर उन लोगों पर करीबी नजर रखने का निर्देश दिया है, जिनमें जीका वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हों.

बता दें कि यह सीवान निवासी संक्रमित व्यक्ति जयपुर में पढ़ाई करता है. वह 28 अगस्त और 12 सितंबर के बीच एक परीक्षा में शामिल होने के लिए घर गया था. संक्रमण को देखते हुए अब उसके परिवार के लोगों को निगरानी में रखा गया है.

Share Now

\