YS Sharmila Travels on RTC Bus: आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला का सोशल मीडिया पर RTC की बस में सफर करने का एक वीडियो सोशल वायरल हुआ है. जिस बस में वह सवार होकर यात्रा करने के दौरान वे कुछ महिलाओं से बातचीत के दौरान उनकी समस्याएं सुन रही हैं. वाईएस शर्मिला विजयवाड़ा से बस में सवार होती हैं और तेनाली तक लोगों के साथ यात्रा करती हैं.
बस यात्रा के दौरान शर्मिला लोगों से बातचीत कर रही हैं और उनके सफर के बारे में भी पूछ रही हैं कि क्या उन्हें सफर करने में कोई दिक्कत तो नहीं होती है। वहीं, अचानक से बस में वाईएस शर्मिला को देखकर कुछ महिलाएं हैरान रह गईं। हालांकि, थोड़ी देर बाद यात्रियों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताईं. यह भी पढ़े: Ratan Tata Innovation Hub: अमरावती में रतन टाटा इनोवेशन हब बनेगा; चंद्रबाबू नायडू
वाईएस शर्मिला ने RTC बस में की यात्रा:
Watch | Andhra Pradesh Congress President #YS harmila travels on a 'Pallevelugu' RTC bus from #Vijayawada Bus Stand to Tenali pic.twitter.com/iUWOvQNyHJ
— The Times Of India (@timesofindia) October 18, 2024
आंध्र प्रदेश में मुफ्त बस यात्रा शुरू नहीं करने पर सरकार को घेरा:
यात्रा के बाद, शर्मिला ने चंद्रबाबू सरकार को घेरते हुए हमला किया. शर्मिला ने आरोप लगाया कि चंद्रबाबू सत्ता में आए चार महीने हो गए, लेकिन अब तक मुफ्त बस योजना लागू नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिस बस में वह यात्रा कर रही थीं, उसमें मौजूद महिलाएं चंद्रबाबू से पूछ रही थीं कि मुफ्त बस योजना का क्या हुआ.
उन्होंने यह भी बताया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस सरकारें सत्ता में आते ही मुफ्त बस योजना लागू कर दी थीं, लेकिन आंध्र प्रदेश में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। शर्मिला ने कहा कि RTC बसों में 20 लाख महिलाएं सफर कर रही हैं, जिससे महीने में 300 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, "महिलाओं के प्रति आपकी ईमानदारी यही है?"