बेंगलुरु: शनिवार रात येलहंका में दोपहिया वाहनों की टक्कर में बीएसएफ के एक जवान और एक यूट्यूबर की मौत हो गई. मृतकों में येलहंका में बीएसएफ परिसर में कार्यरत मुख्य रसोइया सुधाकर एन और यूट्यूबर गिरीश उर्फ गिन्नी हैं. येलहंका ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सुधाकर रात करीब 10.30 बजे काम खत्म करके घर जा रहे थे.वह गेट नंबर तीन से बाहर आये. उसी समय देवनहल्ली की ओर जा रही एक रॉयल एनफील्ड बाइक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी. उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें पास के बीएसएफ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रेल हादसे में अब तक 13 की मौत, 18 ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला गया; ये रहे हेल्पलाइन नंबर.
हादसे में रात करीब दो बजे यूट्यूबर गिरीश ने भी दम तोड़ दिया. उनके पीछे बैठा मुरली गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज चल रहा है. एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने कहा कि येलहंका ट्रैफिक पुलिस ने एक मामला उठाया है.
जानकारी के मताबिक मृतक और घायल ने हेलमेट पहना हुआ था. पुलिस यह जांचने के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि उनमें से कोई शराब के नशे में तो नहीं था. गिरीश एक यूट्यूब चैनल चलाता था जहां वह सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देता था और सुरक्षित ड्राइविंग टिप्स देता था.