Andhra Pradesh Train Accident: रेल हादसे में अब तक 13 की मौत, 18 ट्रेनें रद्द, कई का मार्ग बदला गया; ये रहे हेल्पलाइन नंबर
Andhra Pradesh Train Accident (Photo Credit: ANI)

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार शाम दो यात्री ट्रेन की टक्कर से हुए हादसे में मृतकों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है. वहीं, 54 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. दरअसल, विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर एक ट्रेन के सिग्नल को पार कर दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे डीरेल हो गए. हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल के बीच भिडंत हो गई..

पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र (ईसीआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांतकपल्ले में एक यात्री ट्रेन ने दूसरी यात्री ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल मंत्रालय ने इस हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

यहां देखें हेल्पलाइन नंबर

18 ट्रेनें रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने बताया कि सोमवार को कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी आज शाम चार बजे तक ट्रैक साफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुआवजे का ऐलान

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार ने पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘ सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है. अनुग्रह राशि का भुगतान शुरू हो गया है - दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की गयी है. ’’

आंध्र प्रदेश के सीएम ने भी किया मुआवजे का ऐलान  

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों में से प्रत्येक के लिए 50,000 रुपये की भी घोषणा की. मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य जोरों पर है.