Delhi: बहन को जामा मस्जिद में नहीं घुसने दिया गया, युवक ने लगाया आरोप
Delhi Jama Masjid (Photo: ANI)

नयी दिल्ली, 24 नवंबर बिहार के 22 साल के एक युवक ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उसकी रिश्ते की बहन को जामा मस्जिद में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. पटना निवासी युवक ने कहा कि ‘‘मेरे भारत’ में ऐसा हो रहा है, यह हैरान करने वाला और दुखद है.’’ यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश लगा प्रतिबंध हटेगा, दिल्ली के LG ने शाही इमाम से की थी अपील

जामा मस्जिद के प्रशासन ने इसके मुख्य द्वारों पर नोटिस लगाया जिसमें कहा गया कि मस्जिद में लड़कियों के अकेले या समूह में प्रवेश पर रोक है। इस फैसले पर विवाद शुरू होने के बाद शाही इमाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह आदेश नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए नहीं है.

दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना के अनुरोध के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर रोक वाले आदेश को वापस लेने के लिए तैयार हो गये हैं. राज भवन के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

हालांकि युवक ने आरोप लगाया, ‘‘हमें प्रवेश द्वार के बाहर बताया गया कि हम दो पुरुष अंदर जा सकते हैं लेकिन बहन के साथ नहीं। मेरी बहन ने अकेले भी मस्जिद में घुसने की कोशिश की लेकिन उसे रोक लिया गया. वह उदास हुई.’’

उसने कहा, ‘‘हम वास्तव में अंदर से जामा मस्जिद देखना चाहते थे. अगर जामा मस्जिद के अधिकारियों को लगता है कि कोई कुछ गलत कर रहा है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है या बाहर जाने को कहा जा सकता है.’’

उसने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘इस तरह की पूरी रोक गलत है. हम कई मस्जिदों में नमाज के लिए जाते हैं, किसी ने हमें इसलिए रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि हमारे साथ कोई महिला थी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)