अमेठी (उत्तर प्रदेश), 1 फरवरी : अमेठी जिले (Amethi District) के गौरीगंज कस्बे में किसी विवाद को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. गौरीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) ने सोमवार को बताया कि कपिल (30) नामक युवक रविवार देर शाम अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने क्रिकेट बैट और स्टंप स्टिक से उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता अशोक जायसवाल ने बताया कि एक सप्ताह पहले मुसाफिरखाना रोड पर उसके बेटे का नीरज पांडेय नाम के व्यक्ति से विवाद हुआ था.
उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवा दिया था. उन्होंने बताया कि रविवार शाम जब उनका बेटा घर लौट रहा था तभी रास्ते में छह दबंगों ने उस पर क्रिकेट बैट और स्टंप स्टिक से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे गौरीगंज अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लखनऊ भेज दिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: निषाद पार्टी ने BJP पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
वहां ले जाते वक्त रास्ते में ही कपिल की मौत हो गई. जायसवाल ने आरोप लगाया कि नीरज ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी और उसी ने उसकी हत्या कराई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.