उज्जैन, 30 अगस्त: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में एक वेयर हाउस में चोरी की नीयत से घुस रहे युवक की सुरक्षा कर्मी द्वारा चलाई गई गोली से मौत हो गई. पुलिस ने सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंवासा थाने के शंकरपुरा स्थित एक वेयर हाउस क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी मुनेष यादव की गोली से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक अज्ञात है.
सुरक्षाकर्मी यादव ने बताया है कि बीती रात को एक व्यक्ति वेयर हाउस में चोरी करने आया था और उसे जब आवाज सुनाई दी और वह मौके पर पहुंचा तो एक व्यक्ति मिला. सुरक्षाकर्मी की अज्ञात व्यक्ति से छीना-झपटी हुई, इस पर उसने गोली चला दी जो कथित चोर के सीने पर जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में चचेरे भाई की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या, मामला दर्ज
पंवासा थाने के प्रभारी मनेंद्र गौतम के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति पर गोली चलाने वाले वेयर हाउस के सुरक्षा कर्मी मुनेष यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जहां तक मृत के चोर होने की बात है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद ही तथ्य सामने आ सकेंगे.