Heart Attacks Increasing: मैच के दौरान युवक ने हार्ट अटैक से तोड़ा दम, क्रिकेट ग्राउंड पर 45 दिन में 8 मौतें

पिछले कुछ महीनों में हार्ट अटैक से मौत के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. डराने वाली बात ये है कि इन मामलों में ज्यादातर युवा शामिल हैं.

(Photo Credit : Twitter)

Heart Attacks Increasing: गुजरात के राजकोट में रविवार को क्रिकेट के मैदान पर हार्ट अटैक से 45 साल के मयूर की मौत हो गई. वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. उसी दौरान उसे घबराहट होने लगा और वो जमीन पर गिर गया. आनन-फानन उसे अस्पताल पहंचाया गया. हालांकि, तब तक उसने दम तोड़ दिया था. इसकी वजह हार्ट अटैक बताई गई है. रिश्तेदारों का कहना है कि मयूर किसी भी तरह का कोई नशा भी नहीं करता था. आपको बता दें कि गुजरात में पिछले डेढ़ महीने में हार्ट अटैक से क्रिकेट ग्राउंड पर हुई ये आठवीं मौत है. ये भी पढ़ें- Cricketer Heart Attack VIDEO: अचानक मौत! क्रिकेट खेलते वक्त खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, पलभर में तोड़ा दम

इससे पहले अहमदाबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान GST कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. गेंदबाजी करते वक्त GST कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी और वो जमीन पर गिर गया.  25 फरवरी को तेलंगाना के नांदेड़ में डांस करते हुए एक युवक की मौत हो गई. उसकी उम्र महज 19 साल थी. इससे पहले 22 फरवरी को हैदराबाद के जिम में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. हैदराबाद में ही हल्दी सेरेमनी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक शख्स की मौत हो गई थी. पिछले कुछ महीने में ऐसे तमाम मामले सामने आए है, जिसमें हार्ट से युवाओं की मौत हुई है.

हार्ट अटैक तब आता है जब आपके दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती. आमतौर पर, आर्टरीज में प्लाक जमने के कारण दिल तक खून पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाता है. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं चलता कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. हार्ट अटैक के लक्षणों की पहचान करना समय पर इससे बचने का उपाय हो सकता है. ये सीने में भारीपन, जकड़न, दबाव, दर्द और जलन का कारण बन सकता है. आप मतली अनियमित दिल की तेज धड़कन का अनुभव कर सकते हैं.

Share Now

\