उत्तर प्रदेश: मुफ्त पान न देने पर युवक ने व्यक्ति के काटे कान और होठ, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना के तहत मुफ्त में पान देने से मना करने पर एक युवक ने दात से पान विक्रेता का बांया कान और निचले होठ काट लिया. पेशे से वीडियोग्राफर आरोपी युवक शालू को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया.

क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब घटना के तहत मुफ्त में पान देने से मना करने पर एक युवक ने दात से पान विक्रेता का बांया कान और निचले होठ काट लिया. पेशे से वीडियोग्राफर आरोपी युवक शालू (28) को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात की है जब पान विक्रेता सत्येंद्र अपनी दुकान बंद कर रहा था.

शालू दुकान पर गया और बिना पैसे के पान देने की मांग करने लगा. सत्येंद्र के मना करने पर शालू ने उसे पत्थर फेंक कर मारा और फिर सत्येंद्र के कान काट लिए. दर्द से छटपटाते हुए पीड़ित जब नीचे गिरा तब आरोपी ने उसका निचला होठ भी काट लिया. वहां से गुजर रहे लोगों ने बेहोश सत्येंद्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मरहम पट्टी हुई.

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: उत्तर प्रदेश में 300 को लोगों को मिला कारण बताओ नोटिस, जवाब नहीं देनेवालों को करनी होगी भरपाई

आलमबाग के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) ए.के. साही ने कहा कि शालू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, कहा जा रहा है कि आरोपी शालू शराबी है.

Share Now

\