दिल्ली: त्योहारों के मौसम में खान-पान पर परंपरागत मान्यताओं का असर तो रहता है, लेकिन हाल ही में दिल्ली के एक युवक को चिकन बिरयानी मंगाने पर ऐसी डांट सुननी पड़ी कि इंटरनेट पर यह घटना चर्चा का विषय बन गई है.
रेडिट पर इस युवक ने बताया कि उसने एक फूड डिलीवरी ऐप के जरिए चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था. जब डिलीवरी मैन ऑर्डर लेकर पहुंचा और OTP दर्ज किया गया, तो उसके बाद डिलीवरी मैन ने वहां से जाने की बजाए खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया. युवक के मुताबिक, डिलीवरी मैन ने उसे टोका और कहा, “यह बहुत गलत कर रहे हो आप, ठीक नहीं है ये.”
इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया से हैरान युवक ने जब कारण पूछा तो डिलीवरी मैन ने समझाया कि दिवाली से पहले चिकन या मटन जैसी चीजों का सेवन करना "अशुद्ध" माना जाता है और त्यौहार के दौरान "स्वच्छ" भोजन करना चाहिए.
A #Delhi man said he was scolded by a #delivery man after he ordered chicken #biryani in the days leading up to #Diwali.
More details here: https://t.co/66ajaJdaHY pic.twitter.com/GoemBFP4CG
— Hindustan Times (@htTweets) October 31, 2024
युवक की प्रतिक्रिया और असमंजस
इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया के बाद युवक ने बताया कि वह चुपचाप सुनता रहा और थोड़ा डर भी गया. उसे यह भी आशंका हुई कि कहीं गुस्से में आकर डिलीवरी मैन ने उसके खाने में कुछ मिला तो नहीं दिया. युवक ने रेडिट पर पूछा, "मैं क्या करूं? मेरे पास उसका नाम और नंबर है, अगर शिकायत की तो कहीं वह मेरे घर आकर झगड़ा न कर दे."
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
रेडिट पर इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने अपने विचार साझा किए. किसी ने कहा, "ऐसे नैतिकता का पालन करवाने वाले लोगों से डर लगता है. आपको डिलीवरी कंपनी में उसकी शिकायत करनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "उसे अपने धार्मिक विचार दूसरों पर थोपने का हक किसने दिया?"
कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा, "ये कैसी दिशा में जा रहा है हमारा समाज? खाने की पसंद पर ही अब बहस शुरू हो गई है." कई यूजर्स ने यह भी कहा कि खानपान की आजादी सभी का अधिकार है और दूसरों की मान्यताओं को थोपना गलत है.