सीएम योगी आदित्यनाथ का कमलनाथ के बेटे को बड़ा झटका, IMT गाजियाबाद की जमीन का आवंटन रद्द

योगी सरकार ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) के शिक्षा संस्थान (IMT) की गाजियाबाद स्थित जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आईएमटी गाजियाबाद की 10,841 स्क्वायर मीटर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम कमलनाथ (Photo Credits- IANS)

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) को बड़ा झटका दिया है. सूबे की योगी सरकार ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) के शिक्षा संस्थान (IMT) की गाजियाबाद स्थित जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने आईएमटी गाजियाबाद की 10,841 स्क्वायर मीटर जमीन का आवंटन रद्द कर दिया है. इस जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त भी किया जा सकता है. यह कार्रवाई बीजेपी पार्षद राजेंद्र त्यागी की शिकायत पर की गई है.

कमल नाथ के बेटे की करोड़ों की कीमत की 10,841 वर्ग मीटर जमीन गाजियाबाद के राजनगर इलाके में है. इस जमीन पर नकुल नाथ ने इंस्टीट्यूट आफ मैनैजमेंट एंड टेक्नालाजी का हॉस्टल बनाया है. बीजेपी के पार्षद राजेंद्र त्यागी ने इस मामले की शिकायत राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी.

त्यागी द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि कॉलेज के मालिक ने 15 एकड़ जमीन पर धोखाधड़ी से कब्जा कर लिया है. यह जमीन गाजियाबाद के मुख्य इलाके में आती है. जमीन और राजस्व के रिकॉर्ड के अनुसार, यह जमीन राज्य की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की है जिस पर आईएमटी ने कब्जा कर लिया था.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान

दस्तावेजों को मुताबिक, उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने 1973 में राजनगर एक्सटेंशन के पास IMT को प्लॉट अलॉट किया था. इस जमीन पर ही संस्थान का निर्माण होना था जबकि निर्माण इससे ज्यादा करवाया गया था.

IMT का डिस्टेंस लर्निंग सेंटर UPSIDC के प्लॉट पर बनाया गया है, जबकि IMT का मेन कैंपस उसी के पास वाली जमीन पर बनाया गया है. यह जमीन असल में CCSU के लाजपत राय डिग्री कॉलेज की है. अब मुख्यमंत्री के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जमीन का आवंटन निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है.

Share Now

\