CM योगी आदित्यनाथ का बेबाक बयान, बोले- अच्छा हुआ आतंकी पकड़े गए, अगर वो UP में आते तो उन्हें सीमा पर ही निपटा देता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर योगी आदित्यनाथ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बेबाकी से कहा कि अच्छा हुआ महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकियों को पकड़ लिया, क्योंकि अगर वो यूपी में आते तो मैं उन्हें सीमा पर ही निपटा देता. बता दें कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में बैठे आईएसआईएस के 9 संदिग्धों (ISIS Suspects) को महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने हाल ही में मुंबई (Mumbai) और औरंगाबाद (Aurangabad) से गिरफ्तार किया था. इन संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का एक बेबाक बयान सामने आया है. दरअसल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस (Uttar Pradesh Diwas) के अवसर पर योगी आदित्यनाथ मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने बेबाकी से कहा कि अच्छा हुआ महाराष्ट्र एटीएस ने आतंकियों को पकड़ लिया, क्योंकि अगर वो यूपी में आते तो मैं उन्हें सीमा पर ही निपटा देता. बता दें कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) भी थे.
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ आतंकी कुंभ में खलल डालने के लिए साजिश रच रहे थे, लेकिन महाराष्ट्र एटीएस ने यहीं पर उन्हें रोक लिया और गिरफ्तार कर लिया. वैसे अगर वो उत्तर प्रदेश में दाखिल होते तो मैं उन्हें प्रदेश की सीमा पर ही निपटा देता. यह भी पढ़ें: 26 जनवरी से पहले महाराष्ट्र ATS की बड़ी कार्रवाई, मुंबई और औरंगाबाद से ISIS के 9 संदिग्ध गिरफ्तार
दरअसल, बुधवार को महाराष्ट्र एटीएस ने मुंबई और औरंगाबाद से 9 संदिग्धों को गिरफ्तार करते हुए यह खुलासा किया कि ये लोग प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले (Kumbh Mela) में दहशत फैलाने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही उनके मंसूबों पर महाराष्ट्र एटीएस ने पानी फेर दिया. गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों के पास से लैपटॉप, पेनड्राइव जैसी कई चीजें बरामद की गई हैं. यह भी पढ़ें: 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली को दहलाने की फिराक में थे दो संदिग्ध, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि साल 2017 में जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सीएम पद की कमान संभाली है तब से यहां बदमाशों में खौफ समा गया है. योगी सरकार ने आंकड़ा जारी कर बताया था कि उनके दो साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में करीब 3000 मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें 7000 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 89 अपराधियों का सफाया कर दिया गया है.