![योगी सरकार का उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा, दोनों राज्यों के बीच प्रतिदिन चलाई जाएंगी 67 बसें योगी सरकार का उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा, दोनों राज्यों के बीच प्रतिदिन चलाई जाएंगी 67 बसें](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/02/yogi-2-380x214.jpg)
हिमाचल की हसीन वादियों की सैर करने वाले यूपी (UP) के पर्यटकों को प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. यूपी के पर्यटक अब तकरीबन हर शहर से परिवहन विभाग की बस से सीधे हिमाचल जा सकेंगे. इसे लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) व हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बीच 20 सालों के लिए पारस्परिक परिवहन समझौता हुआ है. अभी तक दोनों प्रदेशों के बीच जो समझौता था, उसमें बहुत कम संख्या में बसों का संचालन होता था, जो अब बढ़ा दिए गए हैं. अब यूपी परिवहन विभाग की 67 बसें हिमाचल के 19 मार्गों पर संचालित की जाएंगी. गर्मियों में हिमाचल की हसीन वादियों की सैर अब सस्ती और आसान होगी.
यूपी के पर्यटकों को चंडीगडढ़ व दिल्ली से हिमाचल की बसों को पकड़ना नहीं पड़ेगा. यूपी से हिमाचल के 19 मार्गों पर प्रतिदिन 67 बसों का संचालन किया जाएगा. जो हिमाचल राज्य में 3594 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन तय करेंगी. वहीं, हिमाचल से यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन 70 बसों का संचालन किया जाएगा. जो यूपी के अंदर 3238 किलोमीटर का सफर तय करेंगी.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में गरजे UP के CM योगी, कांग्रेस और DMK पर जमकर साधा निशाना
हालांकि यह बाद में तय किया जाएगा कि किन-किन शहरों से हिमाचल के लिए सीधे बस सेवा शुरू की जाएगी. पहले 46 फेरे करती थी बसें उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के मध्य बसों के संचालन को लेकर पहली बार 6 मई 1985 को पारस्परिक समझौता हुआ था. जिसके समाप्त होने के बाद दोनों राज्यों के बीच बीस सालों के लिए दोबारा समझौता हुआ है.
इसमें यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें हिमाचल प्रदेश के 10 मार्गों पर प्रतिदिन 46 बसें संचालित होती थी , जो अब बढ़ाकर 67 बसें कर दी गई हैं. इसी तरह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें पहले 11 मार्गों पर 22 बसें प्रतिदिन चलती थी जो अब बढ़ा दी गई हैं.
हिमाचल पथ परिवहन की 70 बसें यूपी के 27 मार्गों पर प्रतिदिन संचालित होंगी. जानकारों की मानें तो इसमें लखनऊ समेत हर बड़े शहर से हिमाचल के जाने के लिए बसों का संचालन किया जाएगा.