Rajasthan: खुद को 'भगवान' बताने वाले तपस्वी बाबा योगेंद्र मेहता ने किया 4 महिलाओं का रेप, जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुद को भगवान बताने वाले ढोंगी तपस्वी बाबा को राजस्थान में पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए ढोंगी तपस्वी बाबा का नाम योगेंद्र मेहता है. 56 साल के इस बाबा पर चार महिलाओं का रेप करने का आरोप है. एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने आरोप लगाया कि तपस्वी बाबा ने अपने आश्रम में भांग मिलाकर प्रसाद दिा और उनके साथ दुष्कर्म किया.
खुद को भगवान बताने वाले ढोंगी तपस्वी बाबा को राजस्थान (Rajasthan) में पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए ढोंगी तपस्वी बाबा का नाम योगेंद्र मेहता (Yogendra Mehta) है. 56 साल के इस बाबा पर चार महिलाओं का रेप (Rape) रने का आरोप है. एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने आरोप लगाया कि तपस्वी बाबा ने अपने आश्रम में भांग मिलाकर उन्हें प्रसाद दिया और उनके साथ दुष्कर्म किया. भांकरोटा (Bhankarota) एसएचओ मुकेश चौधरी ने बताया कि परिवार द्वारा 5 मई को एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद योगेंद्र मेहता फरार हो गया था. बहरहाल, जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें- नाबालिग बच्ची के साथ रेप, आरोपी पाखंडी बाबा गिरफ्तार.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में मुख्य पीड़िता एक 45 वर्षीय विवाहित महिला है. उनकी शादी 1998 में जयपुर के बिंदायाका इंडस्ट्रियल एरिया में हुई थी. उनके ससुराल वालों के 'कुल देवता' तपस्वी बाबा हैं जिनका आश्रम मुकुंदपुरा में है. बाबा के आश्रम में उनका परिवार 25 साल से आ रहा था. बाबा तपस्वी की गद्दी को धीरे-धीरे योगेंद्र मेहता ने संभाल लिया और तपस्वी बाबा का आश्रम खोल लिया. पीड़िता ने बताया कि योगेंद्र मेहता का आश्रम मुकुंदपुरा के अलावा रातल्या सीकर रोड और दिल्ली रोड पर भी है.
जल्द ही योगेंद्र मेहता ने खुद को तपस्वी बाबा के रूप में वर्णित करना शुरू कर दिया. पीड़िता के परिजन भी आश्रम आने लगे. बाद में पता चला कि रात में रोजाना आठ से 10 महिलाएं आश्रम में रहती थीं. महिला ने आरोप लगाया कि एक दिन योगेंद्र मेहता ने उसे एक कमरे में बुलाया और 'प्रसाद' दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. इसके बाद योगेंद्र मेहता ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी.
आश्रम में उनकी नियमित मदद के तौर पर रहने वाली एक महिला पर भी योगेंद्र मेहता के साथ उसकी गतिविधियों में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. यह भी पाया गया कि योगेंद्र मेहता ने परिवार की दो अन्य महिलाओं के साथ भी बलात्कार किया था. परिवार के लोगों ने जब योगेंद्र मेहता को फोन किया तो उसने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी. योगेंद्र मेहता की एक अन्य महिला भक्त ने भी उन पर रेप का आरोप लगाया है.