Yes Bank Crisis: यस बैंक के पूर्व CEO राणा कपूर की बेटी रोशनी को लंदन जाने से मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, परिवार के खिलाफ जारी है लुक आउट नोटिस

यस बैंक )के पूर्व सीओ राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किये जाने के बाद उनके साथ ही उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ. ताकि परिवार का कोई सदस्य देश छोड़कर बहार ना जा सके. लेकिन रविवार को मुंबई में रहने वाली उनकी बेटी रोशनी लंदन जा रही थी. जिन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है.

यस बैंक (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व सीओ राणा कपूर ( Rana Kapoor) के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किये जाने के बाद उनके साथ ही उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है. ताकि परिवार का कोई सदस्य देश छोड़कर बाहर ना जा सके. लेकिन रविवार को उनकी बेटी रोशनी कपूर लंदन जा रही थी. जिसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. ईडी अधिकारियों के अनुसार राणा कपूर और उनकी पत्नी बिंदु और तीन पुत्रियों समेत उनके परिवार के सदस्यों ने कथिततौर पर रिश्वत लेने के लिए 20 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई थीं." जो रिश्वत में लिए गए पैसे का इस्तेमाल जायदाद में निवेश करने में किया गया. इसलिए जांच एजेंसी राणा के साथ ही बेटियों के खिलाफ देश ना छोड़ने को लेकर नोटिस जारी हुआ है. ताकि वे पूछताछ से बचने के लिए बाहर ना भाग सकें.

बता दें कि राणा कपूर के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किये जाने के बाद शुक्रवार को उनके मुंबई के वर्ली स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने छापा मारा है. इससे पहले ईडी ने रविवार को राणा कपूर को कोर्ट के सामने पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 11 मार्च तक जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट में राणा कपूर ने कहा कि हम सहयोग के लिए राजी हैं और मैं जांच एजेंसी को सारे डाक्यूमेंट्स देने के लिए तैयार हूं जो उन्हें चाहिए। इसके साथ ही मैंने एजेंसी को पूरा सहयोग भी किया है. यह भी पढ़े: Yes Bank Crisis: 11 मार्च तक ED की कस्टडी में भेजे गए यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर, मुंबई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

राणा कपूर की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया:

बता दें कि यस बैंक के संकट में फंसने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 30 दिनों के लिए यस बैंक बोर्ड को निलंबित कर दिया है. जिसके बाद आरबीआई ने इसके लिए एक प्रशासक भी नियुक्त किया है और बैंक के खाताधारकों को एक महीने में केवल 50,000 रुपये निकालने की इजाजत है. वहीं पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का प्रशासक नियुक्त किया गया है. ज्ञात हो कि यस बैंक की देशभर में 1,000 से अधिक शाखाएं और 1,800 से अधिक एटीएम हैं.  (इनपुट आईएएनएस)

 

Share Now

\