नई दिल्ली:- कोरोना वायरस का असर आम से लेकर खास तक पर पड़ा. इसके कारण लगभग सब कुछ थम गया था. वैसे अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. लेकिन इस संकट काल में संसद सत्र के साथ-साथ कोरोनो वायरस महामारी ने हमारे जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया. वैसे तो मानसून सत्र में कटौती की गई, हालांकि सरकार के लिए एक बेहतर सत्र था, जिसमें पिछले सत्र के दौरान घोषित सभी 11 अध्यादेश नए कानूनों में बदल गए हैं. लघु सत्र (Short Session) के दौरान, लोकसभा की प्रोडक्टिविटी (Productivity) 167 प्रतिशत और राज्य सभा की 100.47 प्रतिशत थी.
इस दौरान विरोधी दलों ने सरकार का जमकर विरोध किया था. इसके बाद राज्यसभा में कांग्रेस, टीएमसी, आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. लेकिन इस विरोध और गहमागहमी के बीच भी 11 अध्यादेश नए कानूनों में बदल गए. जिन महत्वपूर्ण अध्यादेश नए कानूनों में बदला गया है. वे इस प्रकार से हैं. Year Ender 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से लेकर बीजेपी का दामन थामने तक, सुर्खियों में रहीं भारत की राजनीति से जुड़ी ये बड़ी घटनाएं.
कृषि क्षेत्र
मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता बिल, 2020
कृषक (सशक्तिकरण व संरक्षण) कीमत आश्वासन 2020
आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020
महामारी रोग (संशोधन) विधेयक 2020:-
महामारी रोग (संशोधन) विधेयक 2020
मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2020
संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक 2020
व्यापार करने में आसानी
इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020
अर्हित वित्तीय संविदा द्विपक्षीय नेटिंग विधेयक-2020
कराधान और अन्य कानून (कुछ प्रावधानों में छूट एवं संशोधन) विधेयक-2020
लेबर सेक्टर में सुधार
ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन बिल- 2020
इंडस्ट्रियल रिलेशन बिल- 2020
सोशल सिक्योरिटी बिल- 2020
द फॉरेन कंट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) अमेंडमेंट बिल, 2020
हेक्थ सेक्टर
नेशनल कमिशन फॉर होम्योपैथी बिल, 2019
नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन बिल, 2019
होम्योपैथी सेंट्रल काउंसिल (अमेंडमेंट) बिल, 2020
इंडियन मेडिसिन सेंट्रल काउंसिल (अमेंडमेंट) बिल, 2020
शिक्षा स्केटर
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कानून (संशोधन) विधेयक, 2020
आयुर्वेद विधेयक में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान, 2020
राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक, 2020
इसके अलावा
द एयरक्राफ्ट (अमेंडमेंट) बिल, 2020
द बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) बिल, 2020
जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020
साल 2020 में इन बिलों को पास किया गया. लेकिन संसद में जमकर हंगामा भी देखा गया. वहीं, साल 2020 ने शुरू हुआ नए कृषि कानून का विरोध अब भी जारी है. जो अगले साल भी नजर आ सकता है. फिलहाल केंद्र और राज्य सरकार के बीच इस मसले को लेकर चर्चा जारी है लेकिन अभी तक इसका कोई पूर्ण हल नहीं निकला है. इसके साथ विरोधी दल सरकार पर हमलावर हैं जो 2021 में भी इसी तरह से हमला करते नजर आएंगे.