Coronavirus Scare: कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने कोविड-19 के मरीजों के ड्रेस धोने से किया इनकार
कोरोना वायरस को लेकर डर और अज्ञानता के चलते एक स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज में कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने उस पृथक वार्ड से आने वाले कपड़ों को धोने से इनकार कर दिया जहां कोविड-19 के तीन मरीज भर्ती हैं और चार अन्य निगरानी में रखे गए हैं.
यवतमाल. कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर डर और अज्ञानता के चलते एक स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज (Local Government Medical Collegeमें कपड़े धोने वाले कर्मचारियों ने उस पृथक वार्ड से आने वाले कपड़ों को धोने से इनकार कर दिया जहां कोविड-19 (COVID-19) के तीन मरीज भर्ती हैं और चार अन्य निगरानी में रखे गए हैं.
पृथक वार्ड के कर्मचारियों ने बेडशीट (Bed Sheet), पर्दे आदि जैसे कपड़े धोने के लिए ‘धोबियों’ को दिए जो अन्य वार्ड के कपड़े धोने का भी काम करते हैं. यह भी पढ़े-Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना वायरस पीड़ितों का आंकड़ा, अब तक 47 लोगों में COVID-19 की हुई पुष्टि
इन कर्मचारियों ने संक्रमण फैलने के डर से पृथक वार्ड से आने वाले कपड़े धोने से इनकार कर दिया. कपड़े धोने का काम करने वाले अशोक चौधरी ने कहा, “हमें डर है कि इन कपड़ों को छूने से हम कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे।”