Rain News: दिल्ली में यमुना का खतरे के निशान के ऊपर, UP-उत्तराखंड और हरियाणा में बारिश का अलर्ट

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में पानी अचानक बढ़ गया है. आज सुबह यमुना का जलस्तर 207 मीटर पार कर गया. आज हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

(Photo Credit : Twitter)

देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. आज सुबह यमुना का जलस्तर 207 मीटर पार कर गया. दरअसल हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में पानी अचानक बढ़ गया है. पीटीआई के मुताबिक, अबतक यमुना का अधिकतम वाटर लेवल साल 1978 में 207.49 दर्ज हुआ था. दिल्ली में नदी के पास निचले इलाक को संवेदनशील माना जाता है. इन इलाकों में करीब 41 हजार लोग रहते हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपनी बैठकें रद्द कर दीं और अधिकारियों को भारी बारिश और घग्गर और यमुना नदियों में बढ़ते जल स्तर से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया. Uttarakhand: भारी बारिश से पिछले 24 घंटों में पांच लोगों की मौत, धारचूला में पल भर में नदी में समाया घर; देखें Videos

अधिकारियों ने माना कि हथनीकुंड बैराज से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से यमुनानगर और करनाल जिलों के सैकड़ों गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद भी यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बहती रही, जिससे घरों और खेतों में पानी भर गया, जिससे गांवों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ग्रामीण अपने घरों की छतों पर डेरा डाले नजर आए.

बारिश का अलर्ट जारी

आज हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल में 17 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में आज भी बारिश का अनुमान है. यूपी के 51 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं उत्तराखंड और हरियाणा में आज भी बरसात होने की संभावना है.

Share Now

\