नई दिल्ली: कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच आर-पार का दंगल देखने को मिल रहा है. दिल्ली के जंतर मंतर में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है. ओलंपियन पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा, 'हम बृजभूषण शरण सिंह के आगे आने का इंतजार कर रहे हैं. हम यहां अपने करियर को जोखिम में डालकर आए हैं. यह लड़ाई हमारे युवा पहलवानों के लिए है जो कुश्ती का भविष्य हैं. धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आए विजेंदर सिंह, बोले- CBI जांच होनी चाहिए.
बजरंग पूनिया ने कहा, 'हम कानून का सहारा लेकर चलेंगे. अध्यक्ष जी ने कहा है कि उनके ख़िलाफ़ एक भी सबूत होगा तो वह फांसी लगा लेंगे, उम्मीद करते हैं कि यह भी बहुत जल्द होगा... हम बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह भाग रहे हैं.
पीएम और गृह मंत्री से अपील
बजरंग पूनिया ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री ने हमेशा खिलाड़ियों का मान, सम्मान और साथ दिया है. हम प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और खेल मंत्री से निवेदन करेंगे कि इस मामले में जल्द से जल्द हमारी मांगों को सुना जाए. WFI के अध्यक्ष ने इसमें राजनीतिक, जाति आदि मोड़ दिया है. प्रदर्शन में सारे खिलाडी हैं. इसे राजनीतिक मोड़ न दें.
रेसलर बजरंग पूनिया ने बताया कि हमने अपनी मांगें सरकार के सामने रख दी हैं और उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारी मांगें पूरी हो जाएंगी. हमारी लड़ाई किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं बल्कि हमारी लड़ाई संघ से है. हमें नहीं लगता कि इस मामले में इतना समय लगना चाहिए.
बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप
बता दें कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है राजधानी दिल्ली में पहलवान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों का कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है. उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. WFI अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं और गाली-गलौज करते हैं.
पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है. वहीं, आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई दी और कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं.