Wrestlers Protest: 28 मई को नए संसद भवन के सामने होगा महिला सम्मान महापंचायत, पहलवान साक्षी मलिक ने किया ऐलान

इस महापंचायत को लेकर लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. 28 मई के पहले ही दिल्ली पुलिस बॉर्डर सील कर देगी, जिससे हरियाणा से आने वाले प्रदर्शनकारी इस महापंचायत में जुट नहीं पाए.

(Photo Credit : Twitter)

Mahila Samman Mahapanchayat In Front Of New Parliament Building: नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को करने वाले है. इसी दिन जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान नई संसद के पास ही प्रोटेस्ट करने की तैयारी में जुट गए हैं. प्रदर्शनकारी पहलवान महिला सम्मान पंचायत आयोजित करने जा रहे हैं.  पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि "हम 28 मई को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत कर रहे हैं. हम यह शांतिपूर्ण तरीके करेंगे और किसी भी तरह की हिंसा में शामिल नहीं होंगे. "

इस महापंचायत को लेकर लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तैद है. 28 मई के पहले ही दिल्ली पुलिस बॉर्डर सील कर देगी, जिससे हरियाणा से आने वाले प्रदर्शनकारी इस महापंचायत में जुट नहीं पाए.

कुश्ती के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ पहलवानों का एक समूह 23 अप्रैल, 2023 से विरोध कर रहा है.

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. जहां पहली FIR नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. वहीं दूसरी FIR बालिग पहलवानों की शिकायत पर है.

पहलवान बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे और गिरफ्तारी, यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच और भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शनों को कई एथलीटों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के समर्थन से मिला है.

Share Now

\