दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट में टॉप पर ये देश, इस नंबर पर है भारत, पाकिस्तान फिर पिछड़ा
दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट की लेटेस्ट लिस्ट जारी हो चुकी है. लंदन बेस्ड ग्लोबल सिटीजनशिप व रेजिडेंस एडवायजरी फर्म Henley & Partners ने दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट जारी की है.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे पॉवरफुल पासपोर्ट की लेटेस्ट लिस्ट जारी हो चुकी है. लंदन बेस्ड ग्लोबल सिटीजनशिप व रेजिडेंस एडवायजरी फर्म Henley & Partners ने दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट जारी की है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 जुलाई ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार इस लिस्ट में टॉप पर सिंगापुर है. सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे मजबूत पासपोर्ट है जिसके नागरिक दुनिया के 227 डेस्टिनेशन में से 195 डेस्टिनेशन्स पर वीजा फ्री यानी बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं.
सिंगापुर का पासपोर्ट 195 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देता है. दूसरे स्थान पर पांच देश हैं - फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, स्पेन. इन पांच देशों के पासपोर्ट 192 देशों में वीजा-फ्री एंट्री देते हैं.
कौन से नंबर पर है भारत
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 82वें स्थान पर है. भारत के नागरिक 58 विदेशी डेस्टिनेशन्स पर वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं.
टॉप 5 में हैं ये देश
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, आयरलैंड, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. इन देशों के पासपोर्ट 191 वीजा फ्री ट्रैवल डेस्टिनेशन्स देते हैं. लिस्ट में चौथे स्थान पर 190 वीजा फ्री डेस्टिनेशन्स के साथ ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, बेल्जियम, डेनमार्क, नॉर्वे और स्विटजरलैंड हैं. लिस्ट में पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल हैं इनके पासपोर्ट पर 189 वीजा फ्री ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं.
पाकिस्तान की रैंकिंग
आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि पाकिस्तान ने हर बार की तरह इस बार भी पासपोर्ट इंडेक्स में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. पाकिस्तान नीचे से पांचवें स्थान पर है. 103 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान 100वें स्थान पर है. पाकिस्तान के नागरिक 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. लिस्ट में पाकिस्तान से नीचे यमन, इराक, सीरिया है. इस लिस्ट में सबसे नीचे अफगानिस्तान है.