नई दिल्ली, 25 मार्च: भारत की नीतू घंघास (Nitu Ghanghas)(48 किग्रा) ने दो बार की एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को शनिवार को खचाखच भरे आईजी स्टेडियम में 5-0 से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: Women’s World Boxing Championships 2023: महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत और चीन की चार-चार मुक्केबाज फाइनल में की प्रवेश
दोनों मुक्केबाजों ने मुकाबले में आक्रामक शुरूआत की लेकिन यह भारतीय मुक्केबाज थी जिसने मंगोलियाई मुक्केबाज के चेहरे पर पंच लगाए और पहला राउंड 5-0 से जीत लिया.दूसरा राउंड नजदीकी हुआ लेकिन नीतू इसे 3-2 से जीतने में कामयाब रहीं.
वीडियो देखें:
GOLD 🥇 It is for India’s Nitu Ghanghas 💥 First Gold of the day for India 🇮🇳 #WBCHDelhi #WorldChampionships pic.twitter.com/MTKwzwL5ln
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) March 25, 2023
तीसरे राउंड में नीतू ने स्मार्ट तरीके से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया.टूर्नामेंट के दौरान नीतू ने अपना दबदबा बनाये रखा. उन्होंने रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट (आरएससी) फैसलों के जरिये तीन बाउट जीती है.