जॉब पोर्टल्स के सहारे झांसा देकर महिलाओं के साथ करता था दुराचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जी हां यहां एक व्यक्ति द्वारा जॉब पोर्टल्स के सहारे कॉल करके युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit: File Photo)

बेंगलुरु (Bengaluru) से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जी हां यहां एक व्यक्ति द्वारा जॉब पोर्टल्स के सहारे कॉल करके युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. अपराधी ने महिला को कॉल करके बताया की वह इन्फोसिस का रिक्रूटर है. इस मामले के कुछ दिनों बाद यह व्यक्ति महिला को लगातार कई नम्बरों से कॉल करके परेशान करने लगा. लगभग पांच महीने तक झेलने के बाद आखिरकार महिला ने जेपी नगर पुलिस स्टेशन में संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई है.

युवती ने अपने शिकायत में कहा है, आरोपी ने खुद का नाम किशोर बताते हुए कहा कि वह मेंगलुरु में इन्फोसिस के एचआर डिपार्टमेंट में काम करता है. आरोपी ने दावा किया कि युवती का रेज्युमे उसे 'क्विकर' से मिला है. किशोर ने उससे 1800 रुपए प्रोसेसिंग फीस भी मांगी थी. बताया जा रहा है कि अपराधी व्यक्ति का नाम किशोर उर्फ अभिषेक है.

यह भी पढ़ें- पहली बार मृत महिला के गर्भाशय से हुआ सेहतमंद बच्ची का जन्म

हद तो तब ही गई जब अपराधी व्यक्ति महिला को देर रात फोन करके अश्लील बातें करने लगा और युवती पर मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. आरोपी ने कहा, 'मेरी जरूरतें पूरी करो और नौकरी पाओ.' युवती ने इसके बाद आरोपी का नंबर ब्लॉक किया तो उसने अलग-अलग नंबरों से फोन करना शुरू कर दिया. हालात ऐसे हो गए कि युवती को किसी का भी फोन उठाने से डर लगने लगा.

जांच में सामने आया है कि किशोर कुछ साल पहले इन्फोसिस में काम करता था. कुछ समय बाद वह नौकरी और क्विकर जैसे ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स में काम करने लगा. फिलहाल वह एचआर के तौर पर किसी और कंपनी में काम कर रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने 32 वर्षीय किशोर उर्फ अभिषेक को उसके घर से गिरफ्तार करके यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी देने के केस में जेल भेज दिया है.

Share Now

\