Patna Protest: पटना में कोलकाता की घटना को लेकर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, उठाई इंसाफ की मांग
Photo Credit: X

Patna Protest:  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले ने देशभर में हलचल मचा दी है. इस मामले में न्याय की मांग को लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल की महिलाओं ने पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार बंगाली समिति, पाटलिपुत्र शाखा द्वारा आयोजित इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. मार्च अघोर प्रकाश शिशु सदन, डाक्टर बिधान चंद्र रॉय पथ, खजांची रोड से दिनकर चौक तक निकाला गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

महिलाओं ने इस घटना पर कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की घटना भयावह है. प्रदर्शन में शामिल एक महिला ने आईएएनएस से कहा, "पड़ोसी राज्य बंगाल में आरजी कर हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ बर्बरता की गई। 20 दिन हो गए लेकिन हमें अब तक न्याय नहीं मिला है. हम आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं, यही एक मात्र न्याय है." एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, "देश में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसे रोकने के लिए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Doctor Rape-Murder Case: चिकित्सक बलात्कार-हत्याकांड के विरोध में रविवार को कई प्रदर्शन, रैलियां

हम मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को फांसी दी जाए." प्रदर्शनकारियों ने इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करने के लिए जोरदार नारेबाजी की और सड़कों पर खड़े होकर अपनी मांगें उठाई. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की और न्याय की उम्मीद जताई. कोलकाता आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी. वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी. इस घटना के बाद पूरे देश में आरोपियों को सजा देने की मांग उठाई जा रही है.