महाराष्ट्र में मंत्रालय से कूदकर महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की

एक महिला ने शुक्रवार दोपहर राज्य सरकार के मुख्यालय 'मंत्रालय' की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि, कूदने के बाद वह पहली मंजिल पर धातु के तारों के जाल में फंस गई और बच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

एक महिला ने शुक्रवार दोपहर राज्य सरकार के मुख्यालय 'मंत्रालय' की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. हालांकि, कूदने के बाद वह पहली मंजिल पर धातु के तारों के जाल में फंस गई और बच गई. सैकड़ों लोग विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बाहर थे, तभी महिला दीवार पर चढ़ी और कूद गई.

वह कुछ देर तक वहीं बिना हिले पड़ी रही. बाद में सुरक्षाकर्मी आए और उन्होंने उसे जाल से बाहर निकाला. मरीन लाइन्स पुलिस स्टेशन में महिला हिरासत में है और उसकी पहचान ठाणे की प्रियंका गुप्ता के रूप में हुई है.

स्थानीय पुलिस की हिरासत में उसका पति है और उसी को छुड़वाने के लिए वह मंत्रालय के चक्कर लगाया करती थी. लेकिन, उसे कोई मदद नहीं मिली.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पुणे में सौतेल पिता ने यौन उत्पीड़न के बाद की नाबालिग बेटी की हत्या

पिछले कुछ सालों में मंत्रालय से कूदकर खुदकुशी की कोशिश का यह छठा मामला है. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई थी. इसमें एक बुजुर्ग किसान द्वारा जहर खाकर खुदकुशी भी शामिल है.

Share Now

\