Murder Due To Rejection Of Love Proposal: कर्नाटक में लव प्रपोजल ठुकराने पर लड़की की चाक़ू मारकर हत्या
कुछ दिन पहले कर्नाटक के हुबली में एक कांग्रेस नेता की बेटी का उसके कॉलेज परिसर में ही मर्डर कर दिया गया था.ऐसा ही एक और मामला वीरापुर ओनी में हुआ है. जानकारी के मुताबिक़ लव प्रपोजल ठुकराने ठुकराने पर 21 वर्षीय महिला की चाक़ू से एक व्यक्ति ने हत्या कर दी.
कुछ दिन पहले कर्नाटक हुबली में एक कांग्रेस नेता की बेटी का उसके कॉलेज परिसर में ही मर्डर कर दिया गया था.ऐसा ही एक और मामला वीरापुर ओनी में हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ लव प्रपोजल ठुकराने ठुकराने पर 21 वर्षीय लड़की की चाक़ू से एक व्यक्ति ने हत्या कर दी. जानकारी के सुबह ही आरोपी लड़की के घर पहुंचा था. मृतक का नाम अंजली बताया जा रहा है , तो आरोपी का नाम विश्वा है.
पुलिस ने बताया बताया 23 वर्षीय विश्वा उर्फ गिरीश सावंत ने सुबह करीब पांच बजे के समय बेंडीगेरी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत वीरपुर ओनी इलाके में अंजलि अम्बिगेरा के घर का दरवाजा खटखटाया. जब उसने दरवाजा खोला, तो आरोपी ने चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग गया. यह भी पढ़े :Jharkhand: गिरिडीह में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में युवक की धारदार हथियारों से हत्या
देखें वीडियो :
पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं. मृतक के परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है.