Noida Murder: नोएडा में महिला की हत्या, आरोपी पति बच्चे को लेकर फरार
नोएडा शहर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद अपने छह साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नोएडा: नोएडा शहर में एक व्यक्ति अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद अपने छह साल के बच्चे को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर में रहने वाले रजनीश यादव ने अपनी पत्नी सपना (26 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद वह बच्चे को लेकर भाग गया.
अग्रवाल ने बताया कि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें रवाना की गई हैं. आरोपी के घर से जो आधार कार्ड मिला है वह फर्जी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि पति-पत्नी में रविवार को झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
संबंधित खबरें
Noida Shocker: नोएडा में सनसनी! महिला का सिर कटा शव नाले में मिला, तीन टीमें जांच में जुटीं
Nikki Murder Case Update: निक्की हत्याकांड में नया मोड़, निक्की के भाई की पत्नी मीनाक्षी भाटी का बड़ा खुलासा
नोएडा में खौफनाक मर्डर! अवैध संबंध के शक में पति ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से पीटकर हत्या की
ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाया, दोस्तों पर मर्डर का आरोप, सामने आया वीडियो
\