दिल्ली: कंटेनमेंट जोन में महिला की हत्या, पति गिरफ्तार, 24 घंटे में अब तक हुए 3 कत्ल
बच्चों के भविष्य को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विचार-विमर्श झगड़े में बदल गया. बात बढ़ी तो मारपीट तक की नौबत आ गयी. गुस्से में पति ने पत्नी का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना पश्चिमी दिल्ली जिले के पंजाबी थाने की पुलिस चौकी मादीपुर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, चूंकि दोनो की शादी कुछ समय पहले ही हुई है.
बच्चों के भविष्य को लेकर पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विचार-विमर्श झगड़े में बदल गया. बात बढ़ी तो मारपीट तक की नौबत आ गयी. गुस्से में पति ने पत्नी का कत्ल कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना पश्चिमी दिल्ली जिले के पंजाबी थाने की पुलिस चौकी मादीपुर इलाके की है. यह जोन कोरोना पॉजिटिव बहुतायत में मिलने के चलते कंटेनमेंट जोन में डिक्लेयर करके सील किया हुआ है.
शनिवार को आईएएनएस को यह जानकारी जिला पुलिस ने दी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे पुलिस कंट्रोल रुम के जानकारी मिली थी कि, जेजे कालोनी मादीपुर में पति पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे वहां एक महिला का शव पड़ा मिला.
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में COVID-19 के मरीजों की संख्या 2500 के पार, 136 नए मामले आए सामने
घटनास्थल पर मिले और पुलिस को सूचना देने वाले रईसुल आजम ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी गुलशन को मार डाला है. जिला पुलिस के मुताबिक, आरोपी 34 साल का रईसुल जहांगीरपुरी इलाके में रेहड़ी लगाता है. उसने कुछ समय पहले ही अपने से पांच साल बड़ी गुलशन (39) से शादी की थी. रईसुल और गुलशन दोनो की ही यह दूसरी शादी है.
रईसुल के पहली पत्नी से तीन बच्चे और गुलशन के पहले पति से 6 बच्चे हैं. सभी बच्चे फिलहाल रईसुल और गुलशन के साथ ही एक कमरे के मकान में जैसे तैसे रहकर गुजारा कर रहे हैं. पुलिस ने आगे बताया, घटना वाली तड़के सुबह रईसुल और गुलशन के बीच बच्चों के भविष्य को लेकर बातचीत हो रही थी. इसी बीच दोनो के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद के बीच में रईसुल आपा खो बैठा. उसने लाठी सिर में मारकर पत्नी गुलशन की हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, चूंकि दोनो की शादी कुछ समय पहले ही हुई है. लिहाजा घटना की एसडीएम जांच भी कराई जा रही है. जिस इलाके में हत्या हुई वो इलाका कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कई मामले मिलने के चलते कंटेनमेंट जोन बना हुआ है, इसलिए घटना की सूचना बाकी तमाम संबंधित विभागों को भी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रीय राजधानी व्यापक बंद के में 24 घंटे में तीन कत्ल हो गये हैं. इस हत्याकांड से चंद घंटे पहले ही द्वारका जिले के छाबला थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर माता-पिता की घर के अंदर ही हत्या कर दी थी. हांलांकि उस दोहरे हत्याकांड में और अब गुलशन हत्याकांड सहित दोनो ही मामलों में संलिप्त तीनों हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया.