Woman Beaten In Police Station: महिला को पुणे के पुलिस स्टेशन में दिया गया थर्ड डिग्री टॉर्चर, पुलिस सब -इंस्पेक्टर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज

पुणे में लगातार पुलिस को शर्मसार करनेवाली घटनाएं हो रही है. अब एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें एक बार फिर पुलिस विभाग पर सवालियां निशान उठ रहें है. बताया जा रहा है एक महिला को पुलिस की ओर से थर्ड डिग्री टॉर्चर दिए जाने के आरोप में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक और 5 पुलिस कर्मचारी समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने एक महिला के साथ अमानवीय मारपीट की. जिसके कारण महिला गंभीर रूप से जख्मी होने का आरोप है. बताया जा रहा है की ये घटना 23 मार्च 2023 को घटित हुई थी. समर्थ पुलिस स्टेशन में ये घटना हुई थी. इस मामले में पीडित महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है.ये भी पढ़े :Thief Husband And Wife: अय्याशी करने के लिए पति-पत्नी ने चुराई 17 गाडियां, गिरफ्त में आएं बंटी और बबली, सिंहगढ़ पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

देखें वीडियो :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

इसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक अर्जुन सदाशिव दिवेकर, महिला पुलिस कांस्टेबल नीलम सचिन करपे और 5 पुलिसकर्मियों सहित तीन अन्य लोगों पर आईपीसी 354, 354 (बी), 323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने कहा कि, ''समर्थ थाने में मेरे साथ मारपीट की गई. मुझे जबरदस्ती बुलाया और मेरे चरित्र के लिए मुझे डांटा. चल रहे केस को वापस लेने का दबाव डाला गया. इसके बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने केस वापस नहीं लिया तो वे मुझे मार डालेंगे.”

महिला ने अपने पति अक्षय आवटे और उसके दो दोस्तों के खिलाफ हडपसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. गुस्से में आकर आरोपी पति और उसके दोस्तों ने महिला से गाली-गलौज की और धमकी दी. इसके बाद समर्थ थाने की एक महिला पुलिसकर्मी ने महिला को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और फिर उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर किया और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डाला.