Coronavirus: अजीम प्रेमजी ने कोरोना महामारी की लड़ाई में दान किए 50 हजार करोड़ रूपये, यहां पढ़ें इस खबर की सच्चाई
अजीम प्रेमजी (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की प्रकोप से जूझ रहे देश में राजनीति से लेकर बॉलीवुड, क्रिकेट जगत से सभी लोग जितना उनसे हो सकता है वह अपने अच्छे कामों से लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच देश में अपनी दरियादिली के लिए जाने वाले विप्रो के चेयरपर्सन अजीम प्रेमजी (Azim Premji) के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार करोड़ का दान दिया है. बता दें कि अजीम प्रेमजी ने 50 हजार करोड़ का दान किया है लेकिन यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में नहीं है, बल्कि साल 2019 में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के लिए 52750 करोड़ रुपये दान किया था. उस दौरान उन्होंने विप्रो में अपनी हिस्सेदारी का 34 पर्सेंट दान करने का फैसला किया था.

बता दें कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. यह संस्था फिलहाल कई क्षेत्रों में काम करने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का कार्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के अलावा कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें- Wipro के CEO अजीम प्रेमजी को मिलेगा फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, IT क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा अवॉर्ड

बात करें देश में कोरोना महामारी के बारे में तो इस वायरस की वजह से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार यानि आज 724 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 73 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल अब भी 771 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.

वहीं चीन में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस महामारी दुनिया के बाकी देशों में भी तेजी से फैलता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक लाख 20 हजार लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.