Winter Session 2019: ठंड से ठिठुरा हिमाचल प्रदेश, पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश में शुष्क मौसम के बावजूद शनिवार को शीतलहर जारी है. राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि शिमला में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि शुक्रवार को यहां तापतान 3.8 डिग्री सेल्सियस था.
Winter Session 2019: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शुष्क मौसम के बावजूद शनिवार को शीतलहर जारी है. राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग (Weather Department) के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया कि शिमला में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि शुक्रवार को यहां तापतान 3.8 डिग्री सेल्सियस था.
लाहौल एवं स्पीति जिले के केलांग (Kelang) और किन्नौर (Kinnaur) जिले के कल्पा में क्रमश: शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे और शुन्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज हुआ. चंबा जिले के डलहौजी में तापमान 5.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मनाली में यह 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें: ठंड ने तोड़ा 118 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में साल की सबसे सर्द सुबह- 2.4 डिग्री पहुंचा तापमान
धर्मशाला में रात का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने कहा कि 30 दिसंबर तक दिन में धूप रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. उसके बाद 31 दिसंबर से राज्य भर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.