Winter 2020: आने वाले 3 दिनों में और बढ़ेगी ठंड, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में 1 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई है.

ठंड (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तर भारत के कई राज्य शीत लहर (Cold Wave) की चपेट में हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अभी और सर्दी बढ़ने का अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई है. IMD ने कहा कि 23 और 24 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर की स्थिति गंभीर होने की संभावना है. IMD के मुताबिक आगामी 3 दिनों में तापमान 1-3 डिग्री तक गिर सकता है.

22 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में, 22 और 23 दिसंबर को ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, और तेलंगाना के कुछ इलाकों में शीत लहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश: बुजुर्ग महिला की ठंड लगने से मौत, तीन लोगों की तबियत बिगड़ी.

अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में और अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति होने की संभावना है. 23 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह घने कोहरे की संभावना है. इन इलाकों में 24 से 26 दिसंबर तक भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

अगले दो दिनों तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. IMD ने बताया, एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा लेकिन मैदानी इलाकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5.3, सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था.

Share Now

\