Tenzing Norgay National Adventure Award 2019: विंग कमांडर गजानंद यादव को एयर एडवेंचर श्रेणी में तेनजिंग नोर्गेई नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019 से किया जाएगा सम्मानित, वायुसेना ने दी बधाई
विंग कमांडर गजानंद यादव ( फोटो क्रेडिट- ANI)

भारत सरकार हर साल साहसिक कार्य करने वाले वीरों को राष्ट्रीय साहस पुरस्कार देकर सम्मानित करती है. इस साल भी राष्ट्रीय साहस पुरस्कार के वीरों के नाम का ऐलान कर दिया है. जिन लोगों के नाम का ऐलान किया है उसमें इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर गजानंद यादव, कर्नल सरफराज सिंह, अनिता देवी, सत्येंद्र सिंह सहित आठ लोगों का नाम शमिल है. इन सभी को राष्ट्रीय साहस पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन वर्चुअल समारोह के जरिए इन लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा.

बता दें कि तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार भूमि साहसिक श्रेणी में अनीता देवी, कर्नल सरफराज सिंह, टाक तमुत, नरेंद्र सिंह और केवल हिरेन कक्का को दिया जाएगा. जबकि सतेंद्र सिंह को वाटर एडवेंचर श्रेणी में पुरस्कार मिलेगा और विंग कमांडर गजानंद यादव को एयर एडवेंचर श्रेणी में मिलेगा. स्वर्गीय मगन बिस्सा को लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह भी पढ़ें:- Rajiv Gandhi Khel Ratna & Arjuna Award 2020: रोहित शर्मा समेत इन पांच लोगों को मिलेगा राजीव गांधी खेल रत्न, इशांत शर्मा समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड.

ANI का ट्वीट:- 

वहीं, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बधाई देते हुए कहा है कि विंग कमांडर गजानंद यादव (Wing Commander Gajanand Yadava) को 'एयर एडवेंचर' श्रेणी में 'तेनजिंग नोर्गेई नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019' (Tenzing Norgey National Adventure Award 2019) से सम्मानित करने के लिए ढेरों बधाई.